आयरलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
आयरलैंड और भारत के बीच मलाहाईड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, डबलिन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 26, 2022 11:47 PM IST

4.5 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़!!! भारतीय टीम ने एक और दफ़ा ओवर थ्रो में दिया रन!!!
4.4 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! अच्छा शॉट यहाँ पर हैरी टेक्टर के द्वारा लगाया गया!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|
4.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
4.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिए|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति| 4 ओवर के बाद 22/3 आयरलैंड| तेज़ गति से रन बनाने के कारण विकेट्स गंवा दिए हैं टीम ने यहाँ पर|
3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| पड़ने के बाद बाहर की तरफ निकली गेंद| आउटस्विंग होने के कारण बल्लेबाज़ को चकमा दे गई बॉल और कीपर के दस्तानों में गई| कोई रन नहीं हुआ|
अब कौन आएगा क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए? लॉर्कन टकर को भेजा गया है...
3.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! तीसरा झटका यहाँ पर आयरलैंड की टीम को लगता हुआ!!! गैरेथ डेलानी 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आवेश खान के हाथ लगी पहली सफ़लता| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई तेज़ गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद की लाइन में पूरे बल्ले को नहीं ला सके| बॉल ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और सीधा कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से दिनेश कार्तिक ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| काफी हल्का एज था इस वजह से अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| 22/3 आयरलैंड|
3.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
3.3 ओवर (1 रन) इस बार मिड ऑन की ओर गेंद को पुश करते हुए सिंगल लिया|
3.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! बल्लेबाज़ द्वारा ऑफ साइड की ओर ड्राइव करने का प्रयास| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और गली की दिशा से गई काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार चार रनों के लिए|
3.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
2.6 ओवर (1 रन) ओवर थ्रो के रूप में आया एक रन यहाँ पर!!! आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद जिसके बाद फील्डर ने गेंद को थ्रो किया और ओवर थ्रो के रूप में एक रन दे बैठे|
2.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
2.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर आगे आकर बल्लेबाज़ ने खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर इनस्विंग हुई और बल्लेबाज़ के शरीर को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
2.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स से लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने लेग बाई के रूप में भागकर एक रन लिया|
2.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया, रन नहीं मिल सका|
2.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
1.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये| 2 के बाद 14/2 आयरलैंड|
1.5 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग हूडा द्वारा कवर्स पर लेकिन उसके बाद ओवर थ्रो कर बैठे जिसकी वजह से दो रन मिल गए| फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला था जहाँ फील्डर ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाते हुए फील्ड किया था|
1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
1.3 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से दो रन हासिल किया|
1.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दूसरा झटका आयरलैंड की टीम को यहाँ पर लगता हुआ!! भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या को भी पहली ही ओवर में मिली सफ़लता| पॉल स्टर्लिंग 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई जिसके कारण बल्लेबाज़ अपने शॉट में पॉवर नहीं लगा सके| गेंद उनके बल्ले के निचले भाग को लगकर मिड ऑफ की ओर हवा में ऊँची गई| फील्डर वहां मौजूद दीपक हूडा जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 6/2 आयरलैंड|
1.1 ओवर (4 रन) चौका! इस मैच की पहली बाउंड्री!! चांस लिया बल्लेबाज़ ने हार्दिक की गेंद पर और सफल भी हुए| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
1.1 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
0.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! अब भारत के पास एक ही रिव्यु बचा है| बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद विकेट को मिस कर रही थी इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| गुड लेंथ से पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई थी बॉल और बल्ले को बीट करते हुए पैड्स को जा लगी थी|
गैरेथ डेलानी अगले बल्लेबाज़ होंगे...
0.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी सफ़लता| आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदाज़ की ओर आई| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से ऑफ साइड की ओर खेलने का मन बनाया लेकिन स्विंग से चकमा खा गए| बॉल सीधा बल्लेबाज़ को बीट करती हुई मिडिल स्टंप्स को जा लगी| 1/1 आयरलैंड|
0.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
0.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
0.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
0.1 ओवर (0 रन) ओह!! पहली ही गेंद पर रन आउट का मौका बन गया था लेकिन फील्डर के द्वारा किया गया थ्रो सीधा बल्लेबाज़ के शरीर को जा लगा| विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश किया| सामने से क्रीज़ से आगे की ओर रन लेने भागकर आये बालबर्नी लेकिन फील्डर को गेंद के पास आता देखकर स्टर्लिंग ने रन लेने से मना किया| फील्डर ने गेंद को उठाया और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्री किया| बल्लेबाज़ वापिस अपने क्रीज़ की ओर भागे लेकिन थ्रो के रस्ते में आ गए|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि आयरलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी के कन्धों पर होगा| वहीँ भारतीय टीम के लिए पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...
मौजूदा परिस्थिति के अनुसार 4 ओवर का पावर प्ले होगा जबकि दो ही गेंदबाज अधिकतम 3 ओवर डाल सकते हैं।
मैच अपडेट - (10.55 भारतीय समयनुसार) - क्रिकेट फैन्स, हमें मिली ताज़ा ख़बरों के अनुसार बारिश रुक चुकी है और मैदान को खेलने योग्य बनाया जा रहा है| अगर फिर से बारिश शुरू नहीं होती है तो अभी से ठीक आधे घंटे बाद यानी 11.20 पर मुकाबला शुरू किया जाएगा| 12 ओवरों का मैच होगा...
मैच अपडेट - (10.50 भारतीय समयनुसार) - अच्छी खबर!!! बारिश रुक तो चुकी है और ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने में लगे हैं...
मैच अपडेट - (10.25 भारतीय समयनुसार) - अरे यार!! अब क्या ही कहा जाए!! जैसे ही लगा कि सब कुछ ठीक हो गया है बारिश फिर से शुरू हो गई| यानी अब मुकाबला और भी देर से शुरू होगा..
मैच अपडेट - (10.10 भारतीय समयनुसार) - प्यारे दोस्तों, डब्लिन के मैदान से एक बढ़िया खबर निकलकर आ रही है| बारिश रुक चुकी है और ग्राउंड स्टाफ अपना काम कर रहे हैं| उम्मीद करते हैं कि अब मुकाबला जल्दी शुरू होगा| साथ ही साथ ये भी तय है कि ओवरों में भी कटौती की जायेगी...
मैच अपडेट - (09.57 भारतीय समयनुसार) - क्रिकेट फैन्स माफ़ कीजियेगा हम आपके लिए अभी तक अच्छी खबर नहीं ला पाए हैं| फिलहाल बारिश तेज़ हो चुकी है और मैदान में बैठे समर्थकों के हाथों में छाता है| आसमान पूरी तरह से काले बादलों से घिरा हुआ है| उम्मीद करते हैं कि बारिश जल्द रुक जाए..
मैच अपडेट - (09.20 भारतीय समयनुसार) - डबलिन के मैदान से आ रही ताज़ा खबर ये है कि फिलहाल बारिश काफी तेज़ हो रही है और ग्राउंड स्टाफ़ पिच को कवर्स से ढक रहे हैं...
बारिश के कारण मुकाबला अभी तक शुरू नहीं हुआ है| ताज़ा ख़बरों के अनुसार बारिश रुक चुकी है और जल्द ही मुकाबले की शुरुआत होगी|
(playing 11 ) आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन) - पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कोनोर ओल्फर्ट
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक
एंड्रू बालबर्नी ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी मौसम को देखते हुए गेंदबाजी ही करना चाहते थे लेकिन अब पहले बल्लेबाज़ी करना है| सभी खिलाड़ी इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं| इस देश के लिए काफी गर्व की बात है क्योंकि भारत एक बढ़िया टीम है और उनके खिलाफ मैदान में उतरना बड़ी बात है| जाते-जाते कहा कि कॉनोर ओल्फर्ट आज अपना डेब्यू कर रहे हैं|
टॉस जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| हम बल्लेबाज़ी करना पसंद करते लेकिन मौसम को देखते हुए हमने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है| मैं काफी ख़ुश हूँ कि आज मैं भारतीय टीम की कप्तानी कर रहा हूँ| जाते-जाते हार्दिक ने टीम के बारे में बोला कि उमरान मलिक आज के मैच में डेब्यू कर रहे हैं|
टॉस – हार्दिक पांड्या ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, भारत ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...
4.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेला| एक रन मिल गया|