IRE vs IND: कप्तान हार्दिक को जिम्मेदारी पसंद है, पांड्या ने दिलाया कई मुद्दों पर ध्यान, बोले कि...

IND vs IRE: हार्दिक पांड्या आयरलैंड के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले पहले टी20 में पहली बार भारत की कप्तानी करेंगे

IRE vs IND: कप्तान हार्दिक को जिम्मेदारी पसंद है, पांड्या ने दिलाया कई मुद्दों पर ध्यान, बोले कि...

IRE vs IND 1st T20I: हार्दिक पांड्या रविवार को पहली बार भारत की कप्तानी करेंगे

खास बातें

  • आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 रविवार को
  • यह सीरीज मानसिक चुनौती-पांड्या
  • टीम के पास जो ‘बेंच स्ट्रेंथ’है, वो देश में खेल के लिये अच्छा संकेत
मालाहाइड (आयरलैंड):

इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण सत्र में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने स्वीकार किया कि जिम्मेदारी आने से वह क्रिकेट के मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. हार्दिक को रविवार से यहां आयरलैंड के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है. इस ऑलराउंडर ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘पहले भी मुझे जिम्मेदारी लेने में मजा आता था और अब भी ऐसा ही है, लेकिन अब थोड़ी ज्यादा जिम्मेदारी आ गयी है. मेरा हमेशा मानना है कि मैंने जिम्मेदारी लेने के बाद बेहतर किया है.'

"जिम्मेदारी ने बेहतर बनाया"
हार्दिक ने कहा, ‘अगर मैं अपनी चीजों की जिम्मेदारी लेता हूं और अपने फैसले करता हूं तो वे मजबूत होते हैं. क्रिकेट इस तरह का खेल है जिसमें अलग अलग परिस्थितियों के दौरान मजबूत बने रहना बहुत अहम है.'उन्होंने कहा, ‘मुझे हमेशा जब भी जिम्मेदारी दी गयी तो मैंने इसे संभाला इसलिये ही मैं बेहतर बना. कप्तानी करते हुए मैं देखूंगा कि में प्रत्येक खिलाड़ी को यही जिम्मेदारी कैसे दे सकता हूं.'

"धोनी और विराट से कई अच्छी चीजें सीखीं"
दो करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के नेतृत्व में खेलने से हार्दिक ने अगुआई करने की काबिलियत सीखी, लेकिन उनका कहना है कि हर कप्तान का अपना तरीका होता है. उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से, मैंने उनसे (धोनी और कोहली) काफी चीजें सीखी हैं, लेकिन साथ ही मेरे खुद के फैसले भी होते हैं. निश्चित रूप से मेरी खेल की समझ अलग है लेकिन मैंने उनसे काफी अच्छी चीजें सीखी हैं.'


"फैसला दिल से नहीं, बल्कि..."
उन्होंने कहा, ‘मैं सहज प्रवृत्ति का नहीं हूं लेकिन अंदर से फैसला करने के बजाय परिस्थितियों को देखता हूं. किस समय पर टीम को किस फैसले की जरूरत है, मैं इस पर ध्यान लगाता हूं, अंदर से मुझे कैसा महसूस हो रहा है, इसे नहीं देखता. मुझे भारत की अगुआई की जिम्मेदारी दी गयी है. यह अपने आप में बड़ी चीज है. मैं खेल किसी को कुछ दिखाने के लिये नहीं खेलता. मैं हमेशा ऐसा ही था'

"बेंच स्ट्रेंथ है अच्छा संकेत"
भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला में अपने रिजर्व खिलाड़ियों को उतार रही है और हार्दिक ने कहा कि टीम के पास जो ‘बेंच स्ट्रेंथ'है, वो देश में खेल के लिये अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसी स्थिति आती है कि हमें दो टीमें भेजनी पड़ें तो हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास उतनी ‘बेंच स्ट्रेंथ'है जहां हम खिलाड़ियों को भेज सकते हैं और इससे काफी लोगों को मौके मिलेंगे.' हार्दिक ने कहा, ‘भारत में इतनी प्रतिभा है कि लोगों को मौके ही नहीं मिलते. भारत के लिये खेलना हमेशा एक सपना होता है और उनके लिये यह सपना साकार करना सचमुच शानादर होगा.' उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से प्रतिभायें सामने आ रही हैं और खिलाड़ियों ने जिस तरह का जज्बा दिखाया है, जिस तरह का प्रदर्शन किया है, यह भारत की ‘बेंच स्ट्रेंथ' दर्शाता है. भारतीय टीम में इस समय काफी विकल्प हैं। चार लोग अब भी टीम में जगह बनाने के लिये मशक्कत कर रहे हैं, वे दरवाजा खटखटा रहे हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। ''

"यहां से हर मैच है महत्वपूर्ण"
हार्दिक ने कहा कि वे इस संक्षिप्त श्रृंखला को उसी तरह खेलेंगे जैसे वे बड़े टूर्नामेंट में खेलते हैं. उन्होंने कहा, ‘यह मानसिक रूप से चुनौती है, यह कहना आसान है कि हम आयरलैंड के खिलाफ खेल रहे हैं, लेकिन भारत के लिये खेलना सबसे बड़े गर्व की बात है. अगर हम विश्व कप जीतना चाहते हैं तो यहां से प्रत्येक मैच हमारे लिये महत्वपूर्ण होगा. पहली चीज, यह मायने नहीं रखता कि हम किससे खेल रहे हैं, बस हमें अपनी चीजों पर ध्यान लगाये रखना है.'

यह भी पढ़ें:

* "मुंबई के लिए Ranji Trophy जीतना हुआ बड़े चमत्कार जैसा, ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ मुंबई के साथ
* अर्द्धशतकवीर विराट के सुपर सिक्स ने जीता फैंस का दिल, बुमराह पर टी-20 स्टाइल में जड़ा छक्का, video हुआ वायरल
* क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com