विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2024

शुभमन गिल नहीं बल्कि यह बल्लेबाज IPL 2024 में बनाएगा सबसे ज्यादा रन, एडम गिलक्रिस्ट की भविष्यवाणी

IPL2024 top scorer predictions:  गिलक्रिस्ट ने उस बल्लेबाज के नाम को लेकर भविष्यवाणी की हो जो इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं. Club Prairie Fire के शो में गिलक्रिस्ट ने

शुभमन गिल नहीं बल्कि यह बल्लेबाज IPL 2024 में बनाएगा सबसे ज्यादा रन, एडम गिलक्रिस्ट की भविष्यवाणी
IPL2024 Gilchrist Predict top scorer : गिलक्रिस्ट की भविष्यवाणी

IPL2024 top scorer predictions: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने आईपीएल 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. गिलक्रिस्ट ने उस बल्लेबाज के नाम को लेकर भविष्यवाणी की हो जो इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं. Club Prairie Fire के शो में गिलक्रिस्ट ने उस नाम का ऐलान किया है. बता दें कि आईपीएल 2024 का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाने वाला है. उससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने भविष्यवाणी की है.  दरअसल, पिछले साल शुभमन गिल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थेत. पिछले सीजन में गिल ने 2023 IPL में गिल 890 रन बनाए थे. जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे. 

लेकिन एडम गिलक्रिस्ट ने गिल का नाम नहीं लिया बल्कि उन्होंने यशस्वी जायसवा का नाम लिया है. बता दें कि जायसवाल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से धमाका कर दिया था. जायसवाल ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 712 रन बनाए थे. यहीं नहीं जायसवाल ने पिछले सीजन में 625 रन बनाए थे. अब गिलक्रिस्ट ने भी भविष्यवाणी कर दी है कि इस सीजन में भी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे. जायसवाल ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं. 

बता दें कि एडम जंपा निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हट गए हैं, उनकी जगह टीम में तनुष कोटियान को टीम में शामिल कर लिया गया है. तनुष कोटियान ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन परफॉर्मेंस किया था. 

राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम (Rajasthan Royals Full Squad)
संजू सैमसन (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, अवेश खान (एलएसजी से ट्रेडेड), यशस्वी जयसवाल, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा/तनुष कोटियान, शिम्रोन हेटमायर, डोनोवन फरेरा, रोवमेन पॉवेल, शुभमन दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोल्हेर कैडमोरे, आबिद मुश्ताक

यह भी पढ़ें: IPL 2024: पूरा शेड्यूल, कब और कहां खेला जाएगा, मैचों की टाइमिंग , Online, TV channel, telecast and live stream, जानें सबकुछ

यह भी पढ़ें: "IPL 2024: चेपॉक में टूटेगा 16 साल पुराना रिकॉर्ड? चेन्नई के खिलाफ RCB के प्लेइंग 11 का ऐसा बन रहा है समीकरण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: