आईपीएल के इस वन सेशन वंडर और वॉर्न के फेवरेट का गरीबी के कारण बना था मजाक, पर सच यह है कि...

राजस्थान रॉयल्स ने कामरान खान को छोटे शहर से ट्रॉयल के जरिए चयनित किया था. वह उत्तर प्रदेश के आजमढ़ के छोटे मऊ के इलाके थे. साल 2009 में कामरान को भले ही 5 मैचों में छह विकेट मिले, लेकिन वॉर्न उनकी स्विंग और यॉर्कर डालने के कायल थे

आईपीएल के इस वन सेशन वंडर और वॉर्न के फेवरेट का गरीबी के कारण बना   था मजाक, पर सच यह है कि...

कामरान खान का फाइल फोटो

खास बातें

  • राजस्थान ने कामरान को आजमगढ़ से खोजा था
  • गेल का विकेट और तीखी यॉर्करों से स्टार बने थे
  • ...फिर धीरे-धीरे परिदृश्य से गायब हो गए!
नई दिल्ली:

यह साल 2009 का समय था. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे सेशन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले गए 18 साल के युवा कामरान खान ने क्रिस गेल्स को बोल्ड किया, तो यह लेफ्टआर्म सीमर शेन वॉर्न का चर्चा बनने के साथ ही पूरे मीडिया में छा गया. कप्तान शेन वॉर्न ने इस युव की जमकर तारीफ की, लेकिन वक्त गुजरता गया, तो यह सीमर भी परिदृश्य से गायब तो हो ही गया, लेकिन जब मीडिया में खेत में फसल काटते हुए कामरान के फोटो छपे, तो उनका क्रिकेट सर्किल में मजाक भी उड़ाया गया, लेकिन वन सेशन वंडर्स का सच कुछ और ही था और कुछ और ही है. 

राजस्थान रॉयल्स ने कामरान खान को छोटे शहर से ट्रॉयल के जरिए चयनित किया था. वह उत्तर प्रदेश के आजमढ़ के छोटे मऊ के इलाके थे. साल 2009 में कामरान को भले ही 5 मैचों में छह विकेट मिले, लेकिन वॉर्न उनकी स्विंग और यॉर्कर डालने के कायल थे. पर एक्शन पर सवाल उठे, तो कामरान का करियर ग्राफ भी गिरता ही गया. साल 2010 में कामरान को एक ही मैच मिला, तो 2011 व 2012 में कामरान पुणे वॉरियर्स के लिए सिर्फ एक ही मैच खेल सके

कामरान खान बाद में यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी और अंडरर-22 के लिए भी खेले, लेकिन इसके बाद अगर वह लाइमलाइट में आए, तो खेत में फसल काटते हुए छपी तस्वीरों के लिए. मीडिया ने उनसे सहानुभूति जतायी, लेकिन कामरान इस पर कहते हैं कि यह सही है कि मैंने क्रिकेट में संघर्ष किया, लेकिन मैं अपना जीवन शानदार तरीके से गुजार रहा हूं. मेरा मुंबई में अंधेरी में मकान है, तो गांव में मेरा परिवार तीन-चार मछली तालाब का मालिक है. मैं बीएमडब्ल्यू चलाता है. वास्तव में जब लोग कार के साथ मेरी तस्वीरें देखते हैं, तो वे मेरी गरीबी के किस्से-कहानियों पर हंसते हैं. कामरान बुलंदशहर में भी अपनी अकादमी चलाते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.