
Fastest Century in IPL History Records: 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है इंडिया का त्योहार, जी हां क्रिकेट के मैदान पर आतिशबाजी शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए है, त्योहार की तैयारी शुरू हो चुकी है और महफिल में चार चाँद लगाने के लिए खिलाड़ियों ने मैदान पर पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है, इस बार का आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद कुछ और जबरदस्त रोमांच लेकर आ रही है क्योंकि सभी टीमों में मेगा ऑक्शन की वजह से चेहरे बदल गए है मगर अंदाज की बात करें तो उसमे कोई खास बदलाव दिखने की संभावना नहीं है, तो चलिए आईपीएल 2025 के आगाज से पहले एक बार आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं,
1. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम IPL इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़ दिया था. इस पारी में उन्होंने 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए, जो अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है. इस दौरान उन्होंने 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे.
2. यूसुफ पठान
भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक लगाया था. पठान ने अपनी विस्फोटक पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए थे.
3. डेविड मिलर
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 38 गेंदों में शतक लगाया था. इस मैच में उन्होंने 101 रन (नाबाद) बनाए, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे.
4. ट्रैविस हेड
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 39 गेंदों में शतक लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 41 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे.
5. विल जैक्स
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज विल जैक्स ने 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 41 गेंदों में शतक लगाकर इस लिस्ट में जगह बनाई. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के लगाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं