विज्ञापन
This Article is From May 26, 2023

अगर CSK के खिलाफ GT पहुंची फाइनल में तो IPL 2023 में बन जायेगा ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड

IPL Historical Record: अगर मुंबई, गुजरात को हराकर फाइनल में पहुंचती है तो उसके पास आईपीएल का छठा खिताब अपने नाम करने का मौका होगा.

अगर CSK के खिलाफ GT पहुंची फाइनल में तो IPL 2023 में बन जायेगा ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड
IPL Records

IPL  Opening Match Record CSK vs GT: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफ़ायर (MI vs GT 2nd Qualifier) मुकाबला खेला जायेगा, इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलेगी, अगर मुंबई, गुजरात को हराकर फाइनल में पहुंचती है तो उसके पास आईपीएल का छठा खिताब अपने नाम करने का मौका होगा. अब बात करें पिछले बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT Last Year Champion) की तो उनके पास भी मौका होगा मुंबई (MI) को हराकर लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का मौका होगा

आईपीएल के इतिहास में अब तक ऐसा नहीं हुआ

आईपीएल 2023 का ओपनिंग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था और गुजरात ने चेन्नई को हराकर 5 विकेट से वो मुकाबला जीता था, अगर मुंबई को अब क्वालीफ़ायर 2 में हराकर गुजरात फाइनल में पहुंचती है तो  चेन्नई को अपने हार का बदला लेने के साथ साथ पांचवी बार ख़िताब पर कब्ज़ा करने का भी मौका होगा, इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास (IPL 2023 History May Created) में अब तक ओपनिंग मुकाबला खेलने वाली दोनों टीमें उसी सीजन के फाइनल में नहीं पहुंची है, अगर ऐसा होता है तो ये अपने आप में आईपीएल के इतिहास (IPL Records) में एक अनोखा रिकॉर्ड बन जायेगा   

IPL ओपनिंग मैच के आकड़े क्या कहते हैं 

अब तक आईपीएल के इतिहास में पहला मैच खेलने वाली टीम सिर्फ 5 बार (साल 2011, 2014, 2015, 2018 और 2020) चैंपियन बनी है.
पहला मैच जीतने वाली टीम सिर्फ तीन बार (साल 2011, 2014, 2018) चैंपियन बनी है. 
पहला मैच हारने वाली टीम सिर्फ 2 बार (साल 2015, 2020) चैंपियन बनी और मुंबई इंडियंस ने दोनों बार ये कारनामा किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: