विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2022

IPL 2022, PBKS vs SRH: हैदराबाद ने दी पंजाब को 7 विकेट से मात, निकोलस, मार्करैम की उम्दा बैटिंग

IPL 2022 PBKS vs SRH  Live: आईपीएल 2022 के 28वें मैच में हैदराबाद और पंजाब किंग्स (PBKS vs SRH) की टीम एक दूसरे के सामने है. पंजाब के खिलाफ हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है

IPL 2022, PBKS vs SRH: हैदराबाद ने दी पंजाब को 7 विकेट से मात, निकोलस, मार्करैम की उम्दा बैटिंग
IPL 2022, PBKS vs SRH Live: विलियमसन ठोस शुरुआत देंगे, तो हैदराबाद का खासा भला होगा

IPL 2022 PBKS vs SRH: आईपीएल 2022 के 28वें मैच में हैदराबाद और पंजाब किंग्स (PBKS vs SRH) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब को 7 विकेट से हराकर अपने सूरज की चमक और तेज कर ली है. जीत के लिए मिले 152 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद वास्तव में कभी भी मुश्किल में दिखायी नहीं पड़ा. केन विलियमसन जरूर 3 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा ने 31 रन बनाए, तो राहुल त्रिपाठी ने उपोयगी तेज 34 रनों का योगदान  दिया और इनके आउट होने के बाद  बाद मार्करैम और निकोलस पूरन ने मिलकर अपनी टीम की जीत को आसान बना दिया. मार्करैम ने बिना आउट हुए 41 और निकोलस पूरन ने भी नाबाद 35 रन बनाए. इनकी बल्लेबाजी से हैदराबाद ने 18.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. चार विकेट लेने वाले उमरान मलिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

स्कोरकार्ड

इससे पहले पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य दिया है. पंजाब की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन उसके बाद लिविंगस्टोन ने 33 गेंदों में बनाए 5 चौकौं और 4 छक्कों से हैदराबाद को हिलाकर रख दिया, तो शाहरुख खान ने भी 26 रन का अच्छा योगादन दिया, लेकिन जब लग रहा था कि पंजाब बड़ा स्कोर करेगा, तब उमरान मलिक ने पंजाब पर जबर्दस्त पलटवार किया कि किंग्स हिलकर रह गए. पारी के फेंके आखिरी ओवर में उमरान ने चटकाए तीन सहित कुल चार विकेट चटकाए. और इससे पंजाब 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 151 रन बना सका. 

इससे पहले हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब के लिए टॉस करने शिखर धवन आए थे. चोट के कारण मयंक आजका मैच नहीं खेल रहे हैं. धवन ने टॉस के समय कंफर्म किया. अग्रवाल की जगह प्रभसिमरन सिंह को पंजाब की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. आजके मैच में खेलीं दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन इस प्रकार रहीं:

पंजाब  XI: शिखर धवन (c), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (w), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह

हैदराबाद XI: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: