विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2020

चैंपियन बनने के बाद भी निराश हैं रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव के बदले उन्हें होना चाहिए था रन आउट

आईपीएल फाइनल (IPL Final) में अपनी गलती से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रन आउट होने पर खेद जताते हुए मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,‘‘ मुझे उसके लिये अपना विकेट गंवा देना चाहिये था

चैंपियन बनने के बाद भी निराश हैं रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव के बदले उन्हें होना चाहिए था रन आउट
चैंपियन बनने के बाद भी निराश हैं रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव के बदले उन्हें होना चाहिए था रन आउट

आईपीएल 2020 (IPL 2020 Final)  जीतकर रिकॉर्ड पांचवीं बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया. ट्रेंट बोल्ट के उनके बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. फाइनल में रोहित (Rohit Sharma) ने 68 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में खास भूमिका भी निभाई. आईपीएल फाइनल में अपनी गलती से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रन आउट होने पर खेद जताते हुए मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,‘‘ मुझे उसके लिये अपना विकेट गंवा देना चाहिये था. रोहित ने 51 गेंद में 68 रन बनाये जिसकी मदद से मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया. रोहित ने पारी के बीच में असंभव सा एक रन लेने के लिये सूर्यकुमार को बुलाया लेकिन वह दूसरे छोर से मना करते रहे.  रोहित हालांकि तब तक दूसरे छोर पर आ चुके थे लिहाजा सूर्य ने कप्तान के लिये अपना विकेट कुर्बान कर दिया.

IPL 2020 Final: रोहित शर्मा को बचाने के लिए रन आउट हो गए सूर्यकुमार यादव..देखें Video

रोहित ने कहा ,‘‘ वह जिस फार्म में था, मुझे अपना विकेट बलिदान कर देना चाहिये था. उसने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अविश्वसनीय शॉट लगाये. वहीं सूर्य ने कहा कि उन्हें यकीन था कि रोहित टीम को जीत तक ले जायेंगे और उन्हें अपना विकेट गंवाने का कोई दुख नहीं है. उन्होंने कहा ,‘‘ वह अच्छे फार्म में थे और पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा रहे थे लिहाजा मुझे अपना विकेट गंवाने का दुख नहीं है.

IPL 2020 फाइनल जीतने के बाद मैदान पर आ गई MI की मालकिन नीता अंबानी, रोहित शर्मा को यूं दी बधाई

सूर्यकुमार यादव केवल 19 रन ही फाइनल में बना सके, लेकिन रोहित के लिए अपना विकेट देकर उन्होंने फैन्स का भी दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर लोग सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस सीजन में सूर्यकुमार ने 480 रन इस सीजन में बनाए.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com