विज्ञापन
This Article is From May 29, 2022

IPL Final: इतना समर्थन तो ससुराल में दामाद को भी नहीं मिलता, जितना गुजरात से इस बल्लेबाज को मिला, फैंस बुरी तरह बरसे

IPl Final 2022, GT vs RR Final: गुजरात की रणनीति फाइनल तक के सफर तक बहुत ही शानदार रही, लेकिन एक फैसला बिल्कुल भी समझ में नहीं आया.

IPL Final: इतना समर्थन तो ससुराल में दामाद को भी नहीं मिलता, जितना गुजरात से इस बल्लेबाज को मिला, फैंस बुरी तरह बरसे
IPL Final, GT vs RR Final: गुजरात टाइटंस की यही रणनीति गले नहीं उतरी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुजरात की यह रणनीति समझ में नहीं आयी
फैंस अगले सीजन के लिए चाहें दूसरा खिलाड़ी
फैंस की बात में दम है
नई दिल्ली:

गुजरात टाइटंस का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में पहुंचने का सफर बहुत ही शानदार रहा. खासकर हेड कोच आशीष नेहरा के मार्गदर्शन में सपोर्ट स्टॉफ की जितनी तैयारी की जाए, उतनी ही कम है, लेकिन एक रणनीति टीम की ऐसी रही, जो किसी के भी समझ में नहीं आयी. और जब फाइनल में भी आखिरी मौका नाकाम रहा, तो सोशल मीडिया पर गुस्सा फैंस को फूट ही पड़ा. बता दें कि गुजरात ने अपनी टीम में तीन विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड और अफगनिस्तान के 20 साल के रहमनुल्लाह गुरबाज को जोड़ा था, जिनका कम ही उम्र में बहुत ही उम्दा रिकॉर्ड है. 

यह भी पढ़ें: फाइनल में लगा बॉलीवुड स्टार्स का मेला, आमिर खान-अक्षय कुमार पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार- Video

लेकिन इसके बावजूद गुजरात ने शुरुआती मैचों की इलेवन में कंगारू मैथ्यू वेड को पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में शामिल किया, लेकिन जब वेड नहीं चले, तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, लेकिन हैरानी की बाद यह रही कि बाहर दल में भारत के गुरकीरत मान और विजय शंकर जैसे ऑलराउंर होने के बावजूद एक बार फिर से न केवल मैथ्यू वेड को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया, बल्कि लगातार नाकामी के बावजूद उन्हें फाइल तक का हिस्सा बनाया, लेकिन मैथ्यू वेड हर मौके पर बार-बार नाकाम होते रहे. और जब फाइनल में वेड एक बार फिर सस्ते में आउट हुए, तो फैंस का गुस्सा पूरी तरह से उन पर  फूटा

यह बात एकदम पक्की है

यह भी पढ़ें:   फर्ग्यूसन ने SPEED से IPL के फाइनल मैच में बनाया रिकॉर्ड, उमरान मलिक को छोड़ा पीछे- VIDEO

यह भी सही है

फैंस अगले सीजन में दूसरे विकेटकीपर को खिलाने की मांग कर रहे हैं

और खबरें देखने के लिए हमारा U-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: