
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw, Unsold) अनसोल्ड रहे हैं. शॉ जिसे भारतीय क्रिकेट का दूसरा तेंदुलकर माना जाता था लेकिन अब इस बार के ऑक्शन में कोई भी फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर विश्वास नहीं दिखाया है. शॉ को कोई भी खरीदार नहीं मिला है. ऑक्शन के लिए शॉ ने 75 लाख का बेस प्राइस रखा था. लेकिन इसके बाद भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर बोली नहीं लगाई है.
खराब फॉर्म और खराब फिटनेस बनी वजह (Prithvi Shaw Remain Unsold in IPL Auction)
पृथ्वी शॉ को कई खरीदार नहीं मिला. यह चौंकाने वाली बात नहीं है. पिछले कुछ समय से शॉ खराब फॉर्म में चल रहे हैं. यही कारण है कि किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया है. साल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहने वाले शॉ को फ्रेंचाइजी ने रिटेन भी नहीं किया था. फिलहाल, अब इस बल्लेबाज को अपने फॉर्म को सुधारने और घरेलू सर्किट में अपनी जगह फिर से हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा, जिससे आने वाले सालों में आईपीएल में उन्हें खेलने का एक और अवसर मिल सके. बता दें कि आईसीसी ने शॉ को साल 2018 में पुरुष क्रिकेट में पांच ब्रेकआउट सितारों में से एक के रूप में नामित किया था. जुलाई 2019 में, उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा डोपिंग उल्लंघन के लिए बैन कर दिया गया था, यह निलंबन नवंबर तक चला था.
खराब फिटनेस भी रही वजह
हाल ही में पृथ्वी शॉ को मुंबई की रणजी टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. वजह बताया गया था कि उनकी फिटनेस ठीक नहीं है. ये भी कहा गया था कि शॉ नेट्स पर गंभीर रूप से प्रैक्टिस नहीं करते थे. उनका व्यवहार अच्छा नहीं रहता था. बता दें कि शॉ ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 25 जुलाई 2021 में खेला था.
तेंदुलकर से होने लगी थी तुलना
एक समय पृथ्वी शॉ की तुलना सचिन तेंदुलकर से होने लगी थी. बता दें कि जब शॉ 14 साल के थे, तो उन्होंने मुंबई के आज़ाद मैदान में हैरिस शील्ड मैच के दौरान 546 रन बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया था. जो माइनर क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज की ओर से बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था. जब शॉ ने अपने करियर की शुरुआत की थी तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर करियर का शानदार आगाज किया था. शॉ की बल्लेबाजी स्टाइल सचिन तेंदुलकर से मिलती थी. यही काऱण है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाने लगा था.
आईपीएल 2024 में औसत परफॉर्मेंस
शॉ का आईपीएल 2024 में परफॉर्मेंस औसत रहा था, शॉ ने 8 मैच में केवल 198 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक ही निकले थे. शॉ ने आईपीएल में ओवरऑल कुल 79 मैच में 1892 रन बनाए हैं जिसमें 14 अर्धशतक शामिल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं