विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2023

कुछ महीने पहले ही रिंकू के हाथों खाए थे लगातार 5 छक्के, अब इस अनकैप्ड पेसर पर बरसा रिंकू से लगभग 10 गुना पैसा

Rinku Singh: रिंकू सिंह इस समय टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं, लेकिन उनके हाथों बुरी तरह पिटने वाले लेफ्टी पेसर के मजे आ गए

कुछ महीने पहले ही रिंकू के हाथों खाए थे लगातार 5 छक्के, अब इस अनकैप्ड पेसर पर बरसा रिंकू से लगभग 10 गुना पैसा
नई दिल्ली:

एक बात बहुत ही साफ है कि इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में (IPL Auction 2024) में कमाई के लिए आपके भाग्य का  भी जोर मारना जरूरी है. यह आप इस उदाहरण से साफ-साफ समझ सकते हैं. आज रिंकू सिंह (Rinkg Singh) किस मुकाम पर हैं. इसी साल अप्रैल के महीने में हुई आईपीएल से लेकर रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपना कद कहीं ऊंचा कर लिया है, तो वहीं उनके हाथों लगातार पांच छक्के खाने वाले लेफ्टी पेसर यश दयाल (Yash Dayal) की रिंकू से शायद एक बार को तुलना नहीं  ही सकती क्योंकि हालिया समय में यश दयाल उत्तर प्रदेश की टीम से भी अंदर-बाहर होते रहे हैं. लेकिन इसे आईपीएल का सिस्टम या भाग्य कुछ भी कह लें कि मंगलवार को हुई नीलामी में यश दयाल पर इतनी रकम  बरसी की फैंस हैरान रह गए. 

जानें क्यों दिग्गजों से बाजी मार ले गए रोवमैन पोवेल

इस साल 9 अप्रैल को किया था रिंकू ने धमाल
आखिरी ओवर में केकेआर की टीम जीत से 29 रन दूर थी. इससे पहले आईपीएल के इतिहास में किसी टीम ने आखिरी ओवर मे 23 रन बनाकर भी मैच नहीं जीता था. ओवर से पहले केकेआर के जीतने का प्रतिशत 1.29 % था. आखिरी ओवर में पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया. और इसके बाद रिंकू सिंह ने यश दयाल की लगातार पांच गेंदों पर छक्के जड़कर केकेआर को जीत दिलाकर सभी को हैरान कर दिया

दयाल पर बरसी मोटी रकम, रिंकू को इतना कम पैसा !

गुजरात ने यश दयाल को साल 2022 और 23 के लिए हर साल 3.20 करोड़ रुपये चुकाए, तो अब आरसीबी ने इस साल उन्हें पांच करोड़ रुपये में खरीदा, तो वहीं रिंकू को इस साल रिटेन किया है, तो इस लेफ्टी को कोलकाता से साल  2022 और 2023 की तरह भी इस साल भी 55 लाख रुपये मिलेंगे. इसे देखकर तो करोड़ों फैंस यही कह रहे हैं कि भाई यहां तो अपना-अपना नसीब है या फिर रिंकू से कुछ गलती हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: