
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मैचों में कुछ भी हो सकता है, तो नीलामी के मंच पर भी कुछ भी हो सकता है. फैंस अभी भी पिछले साल वेंकटेश अय्यर को मिलने वाली रकम पर चर्चा करते हैं और आगे भी करते रहेंगे, पर निकलेगा कुछ नहीं क्योंकि यह किस्मत का तीर है! बहरहाल, यही रकम अब वेंकटेश अय्यर के ज़हन में जा चिपकी है. और जब ऐसा होता है, तो खिलाड़ी विशेष दबाव में आ ही जाता है. और अब वेंकटेश अय्यर ने स्वीकार किया कि निश्चित तौर पर 23.75 करोड़ रुपये की रकम से उन पर दबाव है. तीस साल के अय्यर आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर के साथ कप्तान रहाणे, मेन्टॉर ड्वेन ब्रावो और हेड कोच चंद्रकांत पंडित भी आए और उन्होंने कई पहलुओं पर रोशनी डाली.
यह भी पढ़ें:
🗣Venkatesh Iyer: "I play cricket to create an impact on whichever team I'm playing for. I feel that small contributions and impact on the game is what makes a team win a tournament. And I'm happy that was recognised." pic.twitter.com/5kkqOMu0tR
— KnightRidersXtra (@KKR_Xtra) March 14, 2025
अय्यर ने ब्रावो के टीम से जुड़ने पर बने उत्साह को लेकर कहा, 'वह टी20 इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी हैं. ऐसे में वह बहुत ही बहुमूल्य अनुभव लेकर आते हैं. कोई भी बात अनुभव पर भारी नहीं पड़ सकती. वह बहुत ज्यादा मैच खेल चुके हैं. उन्होंने विंडीज के लिए कई मैच जीते हैं और कुछ ऐसा ही उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किया है.'
नीलामी में मिली रकम से पैदा हुई उम्मीदों पर अय्यर बोले,'निश्चित तौर पर ऐसा है, लेकिन आईपीएल शुरू होता है, तो वास्तव में यह मायने नहीं रखता. आप इलेवन का हिस्सा होते हैं, जो मैदान पर जीतने के लिए उतरती है'
वहीं, टीम के मेन्टॉर ड्वेन ब्रावो ने पिछले सीजन की सफल रणनीति और शाहरुख खान के साथ काम करने के सवाल पर कहा, 'पिछले सीजन की कुछ अच्छी चीजों को बदलने की कोशिश करने के बारे में मेरे लिए कहना उचित नहीं होगा. शाहरुख खान जैसा बॉस होना अच्छी बात है, जिन्होंने वास्तव में खेल में निवेश किया है. मैं टीम में कुछ ऐसी ही ऊर्जा यहां लाने की कोशिश कर रहा हूं.'
वहीं, हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने टीम की तैयारियों और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के आने से टीम को मिले कॉन्फिडेंस पर कहा, 'हर मैच अलग है और हम मुंबई के शिविर से ही तैयारी कर रहे हैं. अब हमने यहां कैंप शुरू किया है. हम कड़ी से कड़ी क्रिकेट खेलने जा रहे हैं. जो फायदा हमें मिलने जा रहा है, वह कॉन्फिडेंस का लेवल है, जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से केकेआर में लाने जा रहे हैं'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं