
टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) साल 2018 से आरसीबी का अहम हिस्सा रहे हैं. हालांकि, RCB के लिए उनका मिश्रित प्रदर्शन या कभी खुशी कभी गम जैसा प्रदर्शन रहा. लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी का साल 2025 में उन्हें रिटेन न करना हैरानी का विषय रहा. बहरहाल, सिराज ने यह स्वीकार किया कि आरसीबी से जाना उनके लिए भावुक पल रहा है. साथ ही, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि यह कोहली ही थे, जिन्होंने उन्हें रिटेन किया और उनके करियर में अहम भूमिका निभाई. (KKR vs RCB LIVE)
मोहम्मद सिराज ने कहा, 'कोहली का मेरे करियर में बड़ा हाथ रहा है. उन्होंने साल 2018 और 2019 में मेरे खराब समय के दौरान मेरा समर्थन किया. यहां तक कि उन्होंने मुझे रिटेन किया. इसके बाद मेरे प्रदर्शन का स्तर ऊपर गया. उनका रवैया बहुत ही ज्यादा सहयोगपूर्ण रहा है. निश्चित तौर पर आरसीबी छोड़ना मेरे लिए बहुत ही भावुक रहा है. देखते हैं कि जब मैं आरसीबी के खिलाफ खेलूंगा, तो कैसा रहता है. यह मैच 2 अप्रैल को खेला जाएगा.'
सिराज ने बेंगलुरु के लिए खेले 87 मैचों में 83 विकेट चटकाए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट लेना रहा. वैसे RCB का हाथ छोड़ना सिराज के लिए फायदे का सौदा रहा. और इस स्टार पेसर को गुजरात टाइटंस ने पिछले साल नीलामी के पहले ही दिन 12.25 करोड़ रुपये में खुद से जोड़ लिया.
सिराज ने कहा, 'गुजरात के साथ सभी पेसरों के साथ उनकी ट्रेनिंग बहुत ही शानदार चल रही है. और हमारा बॉलिंग डिपार्टमेंट जानता है कि कैसे रणनीति बनानी है और कैसे इस पर सर्वश्रेष्ठ तरीके से अमल करना है. मैं सभी साथी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करके और खासकर गुजरात टाइटंस में बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा हूं'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं