
IPL 2025 Top 4 Playoffs Prediction: भारत के पूर्व दिग्गज इरफान पठान ने आईपीएल 2025 (Irfan Pathan Prediction) को लेकर भविष्यवाणी की है. पठान ने ऐसी 4 टीमों का चुनाव किया है जो इस बार के आईपीएल (IPL) के प्लेऑफ में पहुंच सकती है. इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन चार टीमों के बारे में खुलासा किया है. इरफान ने प्लेऑफ के तौर पर चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का चुनाव किया है. पूर्व भारतीय दिग्गज ने चौंकाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल प्लेऑफ के लिए दावेदार नहीं माना है. बता दें कि पिछले सीजन आईपीएल में केकेआर की टीम खिताब जीतने में सफल रही थी. वहीं, हैदराबाद की टीम जो 300 रन बनाने का दावा कर रही है. उस टीम को भी इरफान पठान ने आईपीएल प्लेऑफ के लिए दावेदार नहीं माना है. जो फैन्स को चौंका रहा है.
इरफान ने सीएसके को लेकर बात की और कहा, " मुझे लगता है कि पिछले साल सीएसके प्लेऑफ में नहीं जा पाई थी लेकिन इस बार प्लेऑफ में करने में सफल रहेगी. इस बार चेन्नई की टीम मजबूत नजर आ रही है. स्पिन रखकर जीत हासिल करो के मंत्र को सीएसके ने फिर से अपनी टीम पर लागू कर दिया है. सीएसके ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी मजबूत कर ली है. सीएसके पास नूर अहमद, अश्विन और जडेजा हैं जो अपनी स्पिन गेंदबाजों से कमाल कर सकते हैं. 12 ओवर ऐसे हैं जो खतरनाक हैं, जो दूसरी टीमों को हैरान कर सकते हैं." इरफान ने कहा कि..'देखिए बल्लेबाज आपको रन बनाकर देते हैं लेकिन गेंदबाजी आपको मैच जीता कर देते हैं. यहां मैच जीतना का मंत्रा गेंदबाज हैं और सीएसके इसे जान गई है.'
इरफान ने तीसरी टीम आऱसीबी को भी प्लेऑफ का दावेदार माना है. पूर्व गेंदबाज को लगता है कि इस बार आरसीबी भी कमाल करने वाली है. इरफान ने कहा, "आरसीबी ने जो अपनी टीम बनाई है वह अच्छी बनाई है. उसने फिल साल्ट को लेकर आए हैं. जो पिछले सीजन केकेआर के साथ खेले थे जो एक विनिंग टीम थी. हालांकि फिल साल्ट का फॉर्म अच्छा नहीं है लेकिन आप चिन्नास्वामी में खेलेंगे जो कब्रिस्तान गेंदबाजों के लिए.. फिल साल्ट फॉर्म में आ गए तो फिर क्या कहना". जरूर रजत पाटिकार नए कप्तान हैं लेकिन वो काम चला लेंगे. पाटिदार को कोहली का सपोर्ट मिलेग. टीम के पास भुवी हैं, जोस हेजलवुड हैं जो शानदार गेंदबाजी यूनिट है. साथ में यश दयाल हैं.. टीम में अच्छे बल्लेबाज औऱ गेंदबाज हैं. टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है."
My Top 4 teams for IPL 2025 — bold calls, big expectations!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 27, 2025
Kya aapki team meri list mein hai?
Catch the full breakdown only on YouTube:https://t.co/NQixk8f3aN
Drop your top 4 in the replies!#SeedhiBaat #IPL2025 #Top4Prediction #IrfanPathan pic.twitter.com/3CqrUPSJsy
इरफान पठान को लगता है कि दिल्ली की टीम भी प्लऑफ में जा सकती है. "दिल्ली ने इस बार अच्छी टीम चुनी है, मैं दिल्ली के साथ जा रहा हूं. दिल्ली के पास जैक फ़्रेज़र-मैकगर्क हैं, फाफ डुप्लेसी हैं और अगर केएल राहुल टॉप 2 में बल्लेबाजी करते हैं तो फिर दिल्ली और भी खतरनाक बन जाएगी. टीम के पास जैक फ़्रेज़र-मैकगर्क जैसे बल्लेबाज हैं जो तूफानी हैं. अक्षर पटेल हैं. दिल्ली की टीम में 3 से 4 खिलाड़ी मैच विनर हैं. दिल्ली के पास दो बेहतरीन स्पिनर हैं. कुलदीप यादव औऱ अक्षर पटेल, टीम के पास मिचेल स्टार्क हैं. जो मैच के आखिरी में यानी डेथ ओवरों में टीम को जीत दिला सकते हैं."
इन 4 टीमों के अलावा इरफान ने माना है कि सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर और पंजाब किंग्स के पास भी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है.इरफान ने कहा कि. पंजाब डार्क हॉर्स टीम है जो प्लेऑफ करने का मद्दा रखती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं