विज्ञापन

IPL 2025: "आज भी कोई विकेटकीपर..." धोनी की विकेटकीपिंग देख उड़े हरभजन सिंह के भी 'होश', दिया बड़ा बयान

Harbhajan Singh on MS Dhoni: हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव की बिजली की तेज स्टंपिंग के लिए विकेटकीपर एमएस धोनी की तारीफ की है.

IPL 2025: "आज भी कोई विकेटकीपर..." धोनी की विकेटकीपिंग देख उड़े हरभजन सिंह के भी 'होश', दिया बड़ा बयान
Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने माना माही जैसा कोई नहीं.

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 'एल क्लासिको' मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव की बिजली की तेज स्टंपिंग के लिए विकेटकीपर एमएस धोनी की तारीफ की है. चेपॉक में सीजन के पहले मैच में स्टंप के पीछे धोनी की रफ्तार को देखकर फैंस को यकीन ही नहीं हुआ. बता दें, चेन्नई ने इस मुकाबले में मुंबई को 4 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने सीजन का आगाज किया है.

'धोनी जैसा कोई नहीं'

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के 11वें ओवर के दौरान धोनी के तेज हाथों का नजारा देखने को मिला.  43 साल के धोनी ने सिर्फ 0.12 सेकेंड में मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव की गिल्लियां बिखेर दीं. सूर्यकुमार यादव इनसाइड-आउट ड्राइव का प्रयास करने के लिए क्रीज से बाहर निकले थे. हालांकि, वह नूर अहमद की गेंद को पढ़ने में विफल रहे और गेंद से चूक गए. इससे पहले कि वह रिएक्शन दे पाते, धोनी ने तेजी से बेल्स हटा दी. हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर धोनी की स्टंपिंग को लेकर कहा,"आज भी एमएस धोनी जैसा कोई विकेटकीपर नहीं है. इस उम्र में उनकी तरह विकेटकीपिंग बिजली की तरह तेज थी."

हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस की हार को लेकर कहा,"मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस को दुख होगा क्योंकि वे बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे. यह पहला मैच था. अगर इस पिच पर पांच या छह मैच खेले गए होते, तो मुंबई का स्कोर मैच विनिंग हो सकता था." हरभजन ने धोनी के बल्लेबाजी पर आने को लेकर कहा,"जब धोनी बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने दो गेंदें खेलीं, लेकिन पूरा स्टेडियम उत्साह से भर गया."

ऐसा रहा मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई. मुंबई के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 25 गेंदों में 31 रन बनाए. जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 रनों की पारी खेली. वहीं अंत में दीपक चाहर ने 28 रन बनाए. चेन्नई के लिए स्पिनर नूर अहमद ने 18 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि खलील अहमद ने 29 रन देकर तीन विकेट झटके.

मुंबई से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. लेकिन इसके बाद रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ ने साझेदारी कर टीम की जीत का आधार तय किया. ऋतुराज गायकवाड़ 53 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन दूसरे छोर पर रचिन रवींद्र डटे रहे और उन्होंने नाबाद 65 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. मुंबई के लिए विग्नेश पुथुर ने 32 रन देकर 3 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा के नाम हुआ दर्ज आईपीएल इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, इन अनचाही लिस्ट में पहुंचे टॉप पर

यह भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ की बढ़ी मुश्किलें, 156.7 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला खिलाड़ी फिर हुआ चोटिल, वापसी में देरी तय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: