
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) जब इस महीने की 22 तारीख को केकेआर के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा, तो टीम नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी. प्रबंधन ने बढ़ती उम्र के कारण साल 2022 से 2024 तक कप्तानी करने वाले फैफ डु प्लेसी को रिटेन नहीं किया. इस बात की जोर-शोर से चर्चा थी की विराट एक बार फिर की कमान संभालेंगे, लेकिन प्रबंधन ने रजत पाटीदार को कप्तान चुनकर सभी को हैरान कर दिया. अब सभी की नजरें मेगा इवेंट में पाटीदार और उनकी कप्तानी में लगी रहेंगी कि वह बतौर कप्तान कैसा प्रदर्शन करते हैं.
यह भी पढ़ें:
कुछ ऐसा है आईपीएल में रिकॉर्ड
साल 2021 में आईपीएल करियर का आगाज करने के बाद बाद से रजत ने आरसीबी के लिए 21 मैच केले हैं. इसमें उन्होंने 158.85 के स्ट्राइक-रेट से 779 रन बनाए हैं. साल 2022 में उन्होंने इलिमिनेटर मैच में लखनऊ के खिलाफ 112 रन की नाबाद पारी खेली थी. इस साल ऑक्शन से पहले आरसीबी ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया. साल 2021 तक उनकी फीस 20 लाख रुपये ही रही, लेकिन इस साल उन्होंने पिछले सालों की भरपाई कर दी.
कुछ ऐसा रहा है कप्तानी का रिकॉर्ड
पाटीदार पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का नेतृत्व कर चुके है. वह साल 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान एमपी के कप्तान बने. उनकी कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची. इस साल पाटीदार 61.14 के औसत और 186.08 के स्ट्राइक-रेट से दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज टूर्नामेंट में रहे.
उनके शानदार प्रदर्शन का सिलसिला विजय हजारे में भी जारी रहा. फिफ्टी-फिफ्टी ओवरों के प्रीमियर टूर्नामेंट में रजत ने 56.50 के औसत से 226 रन बनाए. उनकी कप्तानी में एमपी की टीम ग्रुप ई में तीसरे नंबर पर रही. बहरहाल, उनका रिकॉर्ड यह साफ कहता है कि कप्तानी का असर उनके प्रदर्शन पर नहीं होता. देखते हैं कि वह आईपीएल में टीम को कैसे संभालते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं