
IPL 2025 Points Table, Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans: शुभमन गिल के नाबाद अर्द्धशतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर पर 7 विकेट से हरा दिया और मौजूदा सीजन में जीत की हैट्रिक लगाई. यह गुजरात की सीजन की तीसरी जीत है. वहीं हैदराबाद के खिलाफ गुजरात ने जीत का चौका लगाया है. हैदराबाद के खिलाफ गुजरात की यह लगातार चौथी जीत है. इस जीत के बाद गुजरात को अहम अंक मिले हैं. वहीं यह हैदराबाद की मौजूदा सीजन की चौथी हार है और इसके साथ ही पैट कमिंस एंड कंपनी के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं कम होती जा रही हैं.
ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल
इस मुकाबले से पहले तक गुजरात प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर थी, लेकिन अब वह दूसरे स्थान पर आ गई है. गुजरात के चार मैचों में तीन जीत और एक हार के बाद छह अंक हैं. गुजरात का नेट रन रेट +1.031 का है. जबकि हैदराबाद की स्थिति और बुरी हो गई है. हैदराबाद प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है और उसके पांच मैचों में एक जीत और चार हार के बाद सिर्फ 2 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -1.629 का है.

दिल्ली कैपिटल्स का प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर कब्जा है. दिल्ली के तीन मैचों में तीन जीत के बाद 6 अंक हैं और दिल्ली अब एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने मौजूदा सीजन में कोई मैच नहीं गंवाया है. दिल्ली का नेट रन रेट +1.257 का है. जबकि अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जिसके तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक हैं. जबकि पंजाब चौथे स्थान पर है. पंजाब के भी चार अंक हैं.
ऐसा रहा मुकाबले का हाल
मोहम्मद सिराज की अगुवाई में गुजरात के गेंदबाजों ने कहर बरपाया, जिसके सामने हैदराबाद के बल्लेबाजों ने सरेंडर और टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 152 रन बनाए. हैदराबाद के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी रहे, जिन्होंने 31 रनों की पारी खेली. उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 27 रनों की पारी खेली. गुजरात के लिए सिराज ने 4 ओवर में 17 रन देते हुए 4 विकेट झटके, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को दो-दो सफलता मिली.
इसके जवाब में गुजरात ने तीन विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम किया. गुजरात की शुरुआत खराब रही थी और उसने 16 के स्कोर पर साई सुदर्शन और जोस बटलर के विकेट गंवा दिए थे. लेकिन शुभमन गिल की 43 गेंदों में नौं चौके की मदद से नाबाद 61, वाशिंगटन सुंदर की 29 गेंदों में 49 और रदरफोर्ड की 16 गेंदों में नाबाद 35 रनों की पारी के दम पर गुजरात ने 16.4 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: SRH vs GT: मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर, हैदराबाद की तूफानी बैटिंग की कमर तोड़ बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं