
क्विंटन डी कॉक की नाबाद 97 रनों की पारी के दम कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर, इस सीजन की पहली जीत दर्ज की. राजस्थान ने बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे, इसके जवाब में कोलकाता ने 15 गेंद रहते ही मुकाबला अपने नाम किया. कोलकाता की यह इस सीजन की पहली जीत है. कोलकाता को सीजन ओपनर में बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत से कोलकाता के अंकों का खाता तो खुला, लेकिन वह टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई.
ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल
राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद कोलकाता के अब दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ 2 अंक हो गए हैं. हालांकि, उसका नेट रन रेट -0.308 का है, जिसके चलते कोलकाता अंक तालिका में छठे स्थान पर है. जबकि राजस्थान अब प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर पहुंच गई है और उसका रन रेट -1.882 का हो गया है. राजस्थान को इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ 44 रनों की हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं आईपीएल 2025 में छठे मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर सनराइजर्स हैदराबाद है. सनराइजर्स हैदराबाद के एक मैच में एक जीत के बाद दो अंक हैं. लेकिन उसका नेट रन रेट +2.200 का है, जो बाकी टीमों की तुलना में सबसे अधिक है. जबकि दूसरे स्थान पर बेंगलुरु है. जिसके 2 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +2.137 का है. तीसरे स्थान पर पंजाब और चौथे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 RR vs KKR: "ऐसा नहीं हुआ..." हार के बाद रियान पराग ने बताया आखिर कहां हुई चूक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं