विज्ञापन

IPL 2025: रात के मैचों में अब दूसरी पारी में टीमों को 2 गेंदों के इस्तेमाल की इजाजत, दिखेंगे 4 बड़े असर

Indian Premier League: वीरवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने गेंद के इस्तेमाल को लेकर बड़ा फैसला लिया. और इसके असर भी बड़े होने जा रहे हैं

IPL 2025: रात के मैचों में अब दूसरी पारी में टीमों को 2 गेंदों के इस्तेमाल की इजाजत, दिखेंगे 4 बड़े असर
Indian Premier League:
नई दिल्ली:

IPL's new rule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) गवर्निंग काउंसिल ने बड़ा फैसला लिया है. और शुरू होने जा रहे नए सीजन में अब दूसरी पाली में दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार पहली गेंद का इस्तेमाल शुरुआती दस ओवर और इसके बाद मैच के बाकी दूसरे हिस्से के लिए दूसरी नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि, इस बारे में आखिरी फैसला अंपायरों का होगा और ओर की स्थिति देखकर ही दोनों मैदानी अंपायर दस ओवरों बाद दूसरी नई गेंद के बारे में फैसला लेंगे. चलिए जान लें कि यह फैसला क्यों लिया गया और इसका क्या असर होगा.  

IPL 2025: BCCI ने IPL के लिए इस नियम से हटा दिया बैन, मुंबई में कप्तानों की बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला

1. ओस की काट!

दूसरी पारी में बॉलिंग करने वाली टीमें पिछले कई सालों से रात में ओस के असर की बात कहती रही हैं. टीमें बोलती रही हैं कि दूसरी पारी में ओस स्पिनरों ही नहीं, बल्कि पेसरों को भी खासा नुकसान पहुंचाती है. इससे गेंद को पकड़ना तो मुश्किल होता ही है, तो वहीं पेसरों को सीम और स्विंग कराने में भी खासी फायदा मिलता है और इससे बाद में बैटिंग करने वाली टीम को गैरजरूरी फायदा मिलता है. 

2. टॉस का फायदा अप्रासंगिक!

ओस की संभावित स्थिति को देखते हए बहुत हद तक टॉस जीतने का फायदा अप्रसांगिक हो जाएगा. अभी तक इस स्थिति में टॉस जीतने के बाद टीमें पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती रही हैं, जिससे बाद में उसके गेंदबाजों को ओस की मार न झेलनी पड़े, लेकिन अब नए नियम के बाद ओस पड़ने की सूरत में बहुत ज्यादा तक टॉस जीतने का फायदे की बात हवा-हवाई हो जाएगी. 

3. पेसरों का इस्तेमाल ज्यादा होगा

ओस पड़ने की सूरत में दूसरी नई गेंद मिलने पर बॉलिंग करने वाली टीम पेसरों का ज्यादा इस्तेमाल करेगी. इससे दूसरे हिस्से में पेसरों का महत्व ज्यादा बढ़ जाएगा. इस दौरान सीम और स्विंग भी ज्यादा देखने को मिलेगी. ऐसी सूरत में हो सकता है कि टीमें अपने प्लान से स्पिनरों को बाहर भी रख सकती हैं

4. मिड्ल ऑर्डर की बढ़ेगी परेशानी

ओस पड़ने की सूरत जब 11वें ओवर से पेसर बॉलिंग के लिए आएंगे, तो मिड्ल ऑर्डर के बल्लेबाजों की स्थिति ऐसी होगी कि मानो वे पारी की शुरुआत कर रहे हों. भले ही बल्लेबाज सेट हो  चुके हों, लेकिन इन्हें एकदम नई गेंद का सामना करना पड़ेगा. और इसकी काट निकालना  इन बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com