
इस साल खेल जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) संस्करण के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आधिकारिक रूप से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कप्तान घोषित किया जा चुका है. लेकिन वह चाहकर भी पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. और भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) उनकी जगह लेने के सबसे प्रबल दावेदार हैं. निश्चित तौर पर जब इस सीजन में मुंबई की टीम मैदान पर अपने पहले मुकाबले में मैदान पर जब उतरेगी, तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को न देखकर उनके और इंडियंस के प्रशंसकों को खासी निराशा होगी.
BCCI का हार्दिक पर बैन!
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हार्दिक पांड्या पर साल 2025 में भाग लेने पर बैन लगा दिया है और इसकी वजह बना है साल 2024 के फाइनल में स्लो-ओवर रेट. BCCI के नियमों के हिसाब से कप्तान पर पहली बार स्लो-ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये के जुर्माना लगाया जाता है. इसका दोहराव होने पर उसे और ज्यादा सजा भुगतनी पड़ती है.
वित्तीय जुर्माने के अलावा दोहराव होने पर कप्तान पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है. वहीं, हार्दिक पर प्रतिबंध इसलिए लगा क्योंकि मुंबई इंडियंस तीन बार निर्धिरत समय में बीस ओवरों का कोटा पूरा करने में विफल रही. तीसरा अपराध हार्दिक से पिछले साल लखनऊ के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हुआ.
इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
साल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक के अलावा जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन किया है. नीलामी में इनके अलावा इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट और विल जैक्स को खरीदा था. उम्मीद है कि आईपीएल शुरू होने के समय उसके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव फॉर्म हासिल कर लेंगे. वहीं, तिलक वर्मा के रूप में उसने ऐसे खिलाड़ी को रिटेन किया है, जो एक बड़ा मैच विनर बनकर सामने आया है.
इस साल के लिए ऐसी है इंडियंस टीम
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रियान रिकल्टन, श्रीजीत कृष्णनन, बेवन-जॉन जैकब्स, एन. तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, राज अंगद बावा, विगनेश पुथुर, हार्दिक पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, करण शर्मा, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, अश्विनी कुमार, रीसे टॉप्ले, वेंकट सत्यनारायण, पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, लिजार्ड विलियम्स, जसप्रीत बुमराह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं