
Gavavskar on Ms Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ कर दी है. पूर्व कप्तान एमएस धोनी कप्तानी छोड़ने के बावजूद पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होने जा रहे हैं. धोनी के इस सीजन में खेलने को लेकर कई तरह की अटकलें थीं, लेकिन भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि जब भी लोगों ने धोनी पर सवाल उठाए, उन्होंने अपने खेल से सबको चुप करा दिया. धोनी जुलाई में 44 साल के हो जाएंगे और यह उनका लगातार 18वां आईपीएल सीजन होगा. इनमें से 16 सीजन उन्होंने सीएसके के लिए खेले हैं. उन्होंने अब तक 264 मुकाबलों में 5243 रन बनाए हैं और आईपीएल के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर हैं. उनके नाम 24 अर्धशतक भी दर्ज हैं.
सुनील गावस्कर ने जियोहॉटस्टार से बातचीत में कहा, 'हम धोनी दबाव क्यों डालें? जब भी लोगों ने उनकी क्षमता पर संदेह किया, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन से जवाब दिया. इस उम्र में भी वह नेट्स में छक्के जड़ रहे हैं. उनके लिए उम्र महज एक संख्या है' धोनी ने सीएसके की कप्तानी करते हुए 212 मैचों में टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 128 मुकाबलों में जीत और 82 में हार मिली है.
धोनी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. उनसे आगे क्रिस गेल (357), रोहित शर्मा (280) और विराट कोहली (272) हैं. धोनी के खाते में (पहले मैच से पहले तक) आईपीएल में 252 छक्के जमा हैं. धोनी 2008 से सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं और टीम को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं. हालांकि, 2016 और 2017 में स्पॉट फिक्सिंग विवाद के कारण जब टीम निलंबित हुई थी, तब वह कुछ समय के लिए अलग हुए थे. पिछले साल आईपीएल मेगा नीलामी में सीएसके ने उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा है क्योंकि वह पिछले पांच साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडेन ने मुंबई और चेन्नई के इस मुकाबले को ‘एल क्लासिको' कहा. उन्होंने कहा, 'यह दोनों टीमें आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं. चेन्नई अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर मुंबई पर हावी रही है, जैसे मुंबई अपने वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके पर भारी पड़ती है. ये दोनों टीमें अब तक 37 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें मुंबई ने 20 और चेन्नई ने 17 मुकाबले जीते हैं. हालांकि, पिछले साल खेले गए एकमात्र मैच में सीएसके ने मुंबई को 20 रनों से हराया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं