विज्ञापन

IPL 2025 Mega Auction: घरेलू क्रिकेट में लगातार 4 शतक, वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेल रहा, पर नहीं लगाई किसी ने भी बोली

mega auction: मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई फैसलों ने बहुत ही ज्यादा हैरान कर दिया. और यह हैरानी भरा ही कहा जाएगा कि पर्थ टेस्ट खेल रहे किसी भारतीय खिलाड़ी पर किसी ने बोली नहीं लगाई

IPL 2025 Mega Auction: घरेलू क्रिकेट में लगातार 4 शतक, वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेल रहा, पर नहीं लगाई किसी ने भी बोली
टीम इंडिया की तस्वीर
नई दिल्ली:

रविवार को शुरू हुई दो दिनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025 mega auction) के पहले दिन कई खिलाड़ियों की बोली ने बहुत ही हैरान कर दिया. किसी को पैसा उम्मीद से ज्यादा मिला, तो किसी को किसी फ्रेंचाइजी ने छुआ तक नहीं. मतलब बोली तक नहीं लगाई, लेकिन अगर यह खिलाड़ी फिलहाल पर्थ में पहला टेस्ट खेल रही टीम इंडिया का सदस्य हो, तो बहुत ही ज्यादा हैरानी की बात है. लेकिन ऐसा हुआ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 25 रन बनाने वाले देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के साथ, जो पहले दिन अनसोल्ड रहे. वजह यह रही कि इस टीम इंडिया के सदस्य पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. और यह बात बहुत ही ज्यादा चौंकाती है कि कोई खिलाड़ी वर्तमान में भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेल रहा है, पहले अच्छी पारियां आईपीएल में खेल चुका है, लेकिन उस पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई. 

 लगातार चार शतक से चौंका दिया था सभी को!

यह घरेलू क्रिकेट का साल 2020-21 का सीजन था. तब इस सीजन में घरेलू प्रीमियर वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल ने लगातार चार शतक जड़कर सनसनी फैला दी थी. वह ऐसा करने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बने थे.ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि देवदत्त व्हाइट-बॉल के खिलाड़ी नहीं हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

साल 2021 संस्करण में कर चुके हैं यह धमाका, लेकिन...

लेफ्टी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने साल 2021 में 31.61 के औसत से 411 रन बनाए थे. साथ ही, इसी सीजन में उन्होंने नाबाद शतक भी जड़ा था. लेकिन यहां से उनके प्रदर्शन में वैसी बात नहीं रही. अगले साल उनका औसत 22.12 रह गया, तो पिछले साल हालात बद से बदतर हो गए. पडिक्कल 7 ही मैच खेले और इनमें उन्होंने सिर्फ 5.43 के औसत से 38 ही रन बनाए. शायद यही वजह रही कि पिछले साल के प्रदर्शन ने फ्रेंचाइजी के "डाटा बैंक" में उनकी दावेदारी को बहुत ज्यादा प्रभावित किया. 
 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: