विज्ञापन

IPL 2025: 'यह खिलाड़ियों के लिए मुश्किल नहीं', जितेश शर्मा ने किया नए प्लेयर्स के प्रति कोहली की एप्रोच का खुलासा

RCB, IPL 2025: इस साल आरसीबी ने सिर्फ तीन ही नए खिलाड़ियों को लिया. इनमें से जितेश शर्मा एक हैं

IPL 2025: 'यह खिलाड़ियों के लिए मुश्किल नहीं', जितेश शर्मा ने किया नए प्लेयर्स के प्रति कोहली की एप्रोच का खुलासा
RCB vs KKR: आरसीबी शनिवार से केकेआर के खिलाफ अभियान शुरू कर रही है
नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियरलीग (IPL 2025) के पहले ही मुकाबले में ईडेन गार्डन में अपने अभियान का आगाज करेगी. टीम ने खिताब का सपना आंखों में पाले नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है एक ऐसा ख्वाब जो टूर्मामेंट के इतिहास में अभी भी सच होना बाकी है. इस फ्रेंचाइजी ने गुजरे सालों में कई खिलाड़ियों को बदला है, लेकिन जो एक नाम अभी तक बरकरार है, वह विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. साल 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से लेकर अभी तक कोहली ने यादगार परफॉरमेंस दी हैं. कोहली का कद खासा ऊंचा है, लेकिन इस साल टीम जुड़े विकेटकीपर जितेश शर्मा का कहना है कि कोहली मैदान पर बहुत ही सरल है और कोई भी नया खिलाड़ी उनसे सहजता से संपर्क साध सकता है, बात कर सकता है.

यह भी पढ़ें:

'धोनी को हमेशा सलाह देता था..", विराट कोहली ने माही की कप्तानी के दौरान गुजारे अपने समय को याद कर कही ऐसी बात

जितेश ने कहा, 'कोहली से सहजता से संपर्क किया  जा सकता है. निश्चित तौर पर बाहरी  लोगों के लिए यह खासा मुश्किल हो सकता है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह एकदम अलग बात है.' उन्होंने कहा, 'हम उनसे मैच के बारे में बात करते हैं. मुझे अभी भी पंजाब और आरसीबी के बीच मोहाली में खेला गया मैच याद है. उस मैच में मैंने 42 रन बनाए थे और हमारी पूरी टीम ढेर हो गई थी. हम 10-20 रन से वह मैच हार गए थे. मैंने उनसे संपर्क किया और खुद अपना परिचय दिया. इस पर विराट ने कहा मैं जानता हूं आप कौन हैं. मैंने उनसे कुछ सवाल पूछे और उन्होंने शानदार तरीके से डिटेल से जवाब दिया.'

'कोहली की सलाह बहुत काम आई'

जितेश ने कहा, 'मैंने पूछा कि टी20 में और स्थायी प्रदर्शन के लिए क्या करना है. इस पर उन्होंने कहा कि  शॉट खेलने के लिए विकेट को पढ़ने से प्रदर्शन में नियमितता आएगी. इस बात ने मेरी शॉट सेलेक्शन में मदद की है. उन्हें खेल को लेकर बहुत ही गहरी समझ है. लेकिन यह सब खुद के भीतर उतारने के लिए मुझे और बौद्धिक और समझदार होना है.' जितेश ने यह भी बताया कि कोहली कप्तानी करने के लिए इच्छुक नहीं है. 

'विराट कप्तानी नहीं करना चाहते थे'

जितेश ने कहा, 'मुझे पाटीदार के कप्तान बनने के बारे में बाकी खिलाड़ियों की तरह ही पता चला. लेकिन काफी समय तक खेलने के बाद आप कुछ चीजें पकड़ने में सफल रहते हैं. जैसे विराट भाई ने कप्तानी करनी नहीं चाही. मैं नहीं जानता कि ऐसा क्यों था, लेकिन जब एक बार मैं रिटायर हो जाऊंगा और प्रबंधन में शामिल होऊंगा, तब मैं इस बारे में बताऊंगा. वह पिछले दो-तीन साल से टीम के कप्तान नहीं थे. ऐसे में इस बात की संभावना नहीं थी कि वह कप्तानी करेंगे. रजत पाटीदार सर्वश्रेष्ठ विकल्प थे'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: