विज्ञापन

IPL 2025: "जब बोली 15 करोड़ पहुंची, तो मैंने...", पंत का खुलासा, इस अनूठे अंदाज में लाइव ऑक्शन देखी ऋषभ ने

Rishabh Pant LSG new captain: सोमवार को एक खास कार्यक्रम में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जॉयंट्स का नया कप्तान घोषित कर दिया गया

IPL 2025: "जब बोली 15 करोड़ पहुंची, तो मैंने...", पंत का खुलासा, इस अनूठे अंदाज में लाइव ऑक्शन देखी ऋषभ ने
Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने सोमवार को कार्यक्रम में पंत को आधिकारिक तौर पर अपना कप्तान घोषित कर दिया.
नई दिल्ली:

Rishabh Pant's big revelation: सोमवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने एक कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपना नया कप्तान घोषित कर दिया. इस दौरान  कार्यक्रम में कप्तान पंत के अलावा टीम के ऑनर संजीव गोयनका के अलावा टीम के मेन्टॉर और पूर्व पेसर जहीर खान भी मौजदू थे. इस दौरान कप्तान पंत ने खुलासा करते हुए बताया कि जब ऑक्शन में उनकी बोली 15 करोड़ तक पहुंची, तो क्यों उन्होंने इसे देखना बंद कर दिया. ऑक्शन के दौारन पंत उस समय साथी खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. और सभी खिलाड़ी बोली से कुछ देर पहले नेट अभ्यास के बाद टीम होटल पहुंचे ही पहुंचे थे.  ऋषभ पंत ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, "जब आईपीएल की नीलामी चल रही थी, तब हम ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस सेशन से आ रहे थे. तब दूसरे टेस्ट से पहले रोहित भाई ऑस्ट्रेलिया पहुंचे ही थे. ऐसे में यही था कि ऑक्शन देखनी है. सभी खिलाड़ी बहुत ही उत्साहित थे. ऐसे में सभी ने फोन में देखना शुरू किया. फोन में ही इंटरेनट था. वाई-फाई नहीं था.फिर होटल में पहुंचे, तो वहां टीवी पर आ नहीं रहा था. कहीं पर डिले आ रहा था, तो कहीं पर नहीं आ रहा था. फिर घूम-फिरकर मैं रोहित भाई के कमरे में पहुंचा. उन्होंने कहा चल यार साथ मिलकर देखते हैं"

यह भी पढ़ें:  वसीम अकरम नहीं, बल्कि यह गेंदबाज है वर्ल्ड क्रिकेट का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, ऋषभ पंत ने बताया

Latest and Breaking News on NDTV

इस अनूठे अंदाज में देखी लाइव ऑक्शन

पंत ने आगे कहा, "सौभाग्य से मेरा कमरा ठीक रोहित भाई के कमरे के सामने था. पहले हमने आई-पैड में लगाया. फिर उससे इंटरनेट चला गया.मैंने तो अपने आई-पैड में ही देखा. आधा फोन पर चल रहा था, तो आधा आईपैड पर चल रहा था कि सेकेंड मिस न हो जाए." देखिए यह किसी खिलाड़ी की उत्सुकता को बयां करता है. ऑस्ट्रेलिया में जहां प्रसारण डिले आ रहा था, या व्यवधान पड़ रहा था, तो पंत ने एक समय में दो जगह लाइव देखने का इंतजाम किया. एक मोबाइल फोन पर, तो दूसरा आईपैड पर. 

इस वजह से बीच में लाइव देखना बंद कर दिया 

लखनऊ के नए कप्तान ने कहा, "रोमांच था, तो मैं नर्वस भी था, तो 14-15 करोड़ के बाद तो मैंने देखना बंद कर दिया क्योंकि टेंशन होने लग रही थी थोड़ी सी. मैंने देखना  बंद कर दिया. आखिर में आया (पैसों की ओर इशारा करते हुए) और मैंने खुशी महूसस की. टैग लगा जाना भी अच्छा महसूस कराता है." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: