
Harbhajan on Nicholas pooran: पूर्व ऑफी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने वीरवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए मैच जिताऊ और मारक पारी खेलने वाले विंडीज लेफ्टी बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के बारे में बड़ा कमेंट किया है. हरभजन ने पूरन को वर्तमान में टी20 फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार दिया है. निकोल पूरन ने भले ही शतकीय पारी नहीं खेली, लेकिन 26 गेंद पर 6 चौके और इतने ही छक्के से बनाए 70 रन ने जो मारक असर पैदा किया, उसके बाद हरभजन यह बयान देने के लिए मजबूर हो गए. वैसे पूरन ने इस पारी से LSG के लिए सबसे तेज रन बनाने के मामले में केएल राहुल को भी पीछे छोड़ दिया.
हरभजन ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'वर्तमान में निकोलस पूरन टी20 फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं' वैसे हरभजन ने ऐसा लिखा है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. जैसी बल्लेबाजी पूरन ने हालिया समय में की है, उसने दिग्गजों को अभिभूत कर दिया है.
अब हैं ऑरेन्ज कैप पर सवार
इस 29 वर्षीय बल्लेबाज ने मेगा इवेंट में अपने अभियान का आगाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 30 गेंदों में 75 रन बनाकर किया था. लेकिन उनका यह प्रयास बेकार गया और वह टीम को जिताने में नाकाम रहे थे. दो ही मैचों में पूरन 72.50 के औसत और 258.92 के स्ट्राइक-रेट से 145 रन बना चुके हैं. और यह निश्चित रूप से आने वाले मैचों विरोधी टीम के लिए बहुत ही चिंता का विषय है.
केएल राहुल के बाद दूसरे बल्लेबाज बने
हैदराबाद के खिलाफ आतिशी पारी के साथ ही है निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए केएल राहुल के बाद हजार रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. लेकिन उन्होंने राहुल को पीछे जरूर छोड़ दिया.पूरन ने यह कारनामा सिर्फ 31 मैचों में किया. इसमें उनका औसत 45.54 और स्ट्राइक-रेट 184.53 का रहा. पूरन के 31 मैचों में 1002 रन हैं, जबकि केएल ने इतने ही रन के लिए 38 रन लिए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं