
IPL 2025: Delhi Capitals, दिल्ली कैपिटल्स ने भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है तो वहीं दूसरी ओर फाफ डुप्लेसी को उपप्तान बनाने का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को उपकप्तान के तौर पर चुनाव नहीं किया है जिससे फैन्स हैरत में हैं. फाफ कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के पिछले संस्करण में कप्तानी कर चुके हैं और अपनी टीम सेंट लूसिया किंग्स को खिताब दिलाने में मदद भी की थी लेकिन, मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) और एसए20 दोनों में, 40 साल के फाफ अपनी टीम को फइनल तक नहीं पहुंचा पाए थे. इससे पहले फाफ आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं.
Pick up your phones, it's your vice-captain calling 💙❤️ pic.twitter.com/W3AkYO4QKZ
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 17, 2025
जेद्दा में ऑक्शन के पहले दिन फाफ डु प्लेसिस को कोई भी खरीदार नहीं मिला था लेकिन बोली प्रक्रिया के आखिरी दिन दिल्ली कैपिटल्स ने इस स्टार खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया. फाफ डु प्लेसिस को उप-कप्तान के रूप में नियुक्त किया जाना इस बात को दर्शाता है कि कैपिटल्स को इस अनुभवी बल्लेबाज पर कितना भरोसा है. दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर फाफ डु प्लेसी को उपकप्तान बनाने को लेकर घोषणी की है.
बता दें कि आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. दिल्ली की टीम आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ खेलने वाली है.
IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) – अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, मिचेल स्टार्क, फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान),, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं