विज्ञापन

'सुनो, सुनो, सुनो', JioHotstar ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, फ्री में IPL 2025 के लाइव मैच का ऐसे उठाएं पूरा मजा

Jio Announces Free JioHotstar Subscription For IPL 2025: IPL के 18वें सीजन का 22 मार्च से हो रहा है आगाज

'सुनो, सुनो, सुनो', JioHotstar ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, फ्री में IPL 2025 के लाइव मैच का ऐसे उठाएं पूरा मजा
IPL 2025 Jio Subscription Offer

Jio Announces Free JioHotstar Subscription For IPL 2025: IPL के 18वें सीजन के आगाज से ठीक पहले फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जी हां ये ऐसी खबर है जो हर फैंस के दिलों को धड़काने का काम करेगी, चलिए तो खबर ये है की जियो आपके लिए एक खास तोहफा लेकर आया है. आईपीएल सीजन के शुरू होने के साथ ही, जियो ने मौजूदा और नए जियो सिम ग्राहकों के लिए 90 दिनों के लिए मुफ्त जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन की घोषणा की है, जो 299 रुपये या उससे अधिक का प्लान चुनते हैं या रिचार्ज करते हैं.

मौजूदा जियो सिम उपयोगकर्ता जो अभी से 31 मार्च, 2025 के बीच 299 रुपये (1.5GB/दिन या अधिक) या उससे अधिक प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं, वे इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे, साथ ही वे लोग भी जो इस अवधि के दौरान 299 रुपये (1.5GB/दिन या अधिक) या उससे अधिक प्लान के साथ नया जियो सिम लेते हैं. एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "क्रिकेट प्रेमियों के लिए, जियो ने मौजूदा और नए जियो सिम ग्राहकों के लिए एक विशेष ऑफर की घोषणा की है.

केवल एक जियो सिम और 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान के साथ, ग्राहक पहले कभी न देखे गए क्रिकेट सीजन का बेहतरीन अनुभव कर सकते हैं." इसमें कहा गया है कि घर के लिए 50 दिनों का मुफ्त जियोफाइबर/एयरफाइबर ट्रायल कनेक्शन भी ऑफर में है. जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज किया है, वे 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक चुन सकते हैं. जियो हॉटस्टार पैक 22 मार्च, 2025 (क्रिकेट सीजन के शुरुआती मैच के दिन) से 90 दिनों की अवधि के लिए सक्रिय हो जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: