
IPL 2025 Auction List, Unmukt Chand: भारतीय क्रिकेट फैंस उन्मुक्त चंद के नाम से अनजान नहीं है. साल 2012 में भारतीय टीम को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले उन्मुक्त चंद, रातों-रात स्टार बन गए थे. तब उनकी तुलना विराट कोहली, जैसे खिलाड़ियों से होती थी. उन्हें भारतीय टीम का अगला सुपरस्टार माना जा रहा था. हालांकि, उनका करियर आगे नहीं बढ़ा. अंडर-19 विश्व कप के बाद उन्मुक्त चंद को घरेलू सर्किट में खराब फॉर्म से जूझना पड़ा और इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे टीम से बाहर कर दिया गया. उन्मुक्त के नाम 67 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ 8 शतक है जबकि 120 लिस्ट ए में उनके नाम सिर्फ 7 शतक है.
उन्मुक्त चंद ने अगस्त 2021 में भारतीय क्रिकेट में हर फॉर्मेट से इस्तीफा दिया और अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने विदेशी लीगों में अपना हाथ आजमाया. उन्मुक्त चंद ने 2021 में अमेरिका का रुख किया था. उन्मुक्त चंद को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेले.
इसके बाद जनवरी 2022 में उन्होंने बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए अपना डेब्यू किया. भारत में करियर नहीं बना पाने के बाद उन्मुक्त चंद ने अमेरिका का रूख किया और यूएएस के लिए खेलने लगे. लेकिन उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अमेरिकी टीम में जगह नहीं मिली. लेकिन एक बार फिर यह खिलाड़ी भारतीय सरजमीं पर खेलता हुआ दिख सकता है.
दरअसल, आईपीएल ने 2025 सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्सन के लिए फाइनल किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है और उसमें उन्मुक्त चंद का नाम शामिल है. उन्मुक्त चंद ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा है. 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी में सहयोगी देशों के कुल तीन खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिनमें उन्मुक्त चंद भी है. चंद के अलावा, उनके यूएसए टीम के साथी, तेज गेंदबाज अली खान, स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन सूची का हिस्सा हैं.
बता दें, ऐसा पहली बार नहीं होगा जब उन्मुक्त चंद आईपीएल में हिस्सा लेंगे, अगर नीलामी के दौरान कोई टीम उन पर बोली लगाती है तो. इससे पहले वह दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 2016 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था, मुंबई इंडियंस के लिए.
बात अगर आईपीएल के आंकड़ों की करें तो उन्मुक्त चंद ने आईपीएल में 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 300 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 15.00 का रहा है, और उनके बल्ले से सिर्फ एक बार अर्द्धशतक आया है.
यह भी पढ़ें: Anshul Kamboj: "रणजी ट्रॉफी के इतिहास में..." जय शाह भी हुए अंशुल कंबोज के फैन, ऐतिहासिक प्रदर्शन पर दिया ये रिएक्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं