IPL 2024: "आप सोच रहे हैं कि...", विराट के समर्थन में आया पाकिस्तानी क्रिकेटर, बीसीसीआई से की यह अपील

Virat Kohli's Century: शनिवार को कोहली के आईपीएल में आठवें शतक को अलग-अलग नजरिए से देखा जा रहा है

IPL 2024:

Virat Kohli's century: विराट के शतक को लोग अलग-अलग नजर से देख रहे हैं

नई दिल्ली:

एक भारतीय खिलाड़ी जो कुछ करे या न करे, लेकिन उसका नाम किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. और वह विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 गेंदों पर आईपीएल का आठवां शतक बनाने वाले कोहली का नाम फिर से फैंस की जुबां पर चढ़ा हुआ है, लेकिन अलग-अलग कारणों से. मैच के बाद हर वर्ग ने RCB की हार के लिए कोहली के धीमे स्ट्राइक रेट को दोष देना शुरू कर दिया, तो लोगों ने यह भी कहा कि विराट ने आईपीएल की सबसे धीमी शतक बनाने के मामले में मनीष पांडेय की बराबरी कर ली. वहीं, एक वर्ग ऐसा भी है, जो बल्ले से उनके प्रदर्शन में निरंतरता को सराह रहा है. इस सेक्शन का मानना है कि विराट को इसी साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी ही चाहिए. कोहली ने कुल मिलाकर 72 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों से नाबाद 113 रन बनाए. बहरहाल, आलोचना के बीच विराट को पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद का समर्थन मिला है, जिन्होंने बीसीसीआई को ही नसीहत दे डाली है. अहमद ने X पर पोस्ट करते हुए बीसीसीआई के लिए लिखा, "और आप सोच रहे हैं कि विराट कोहली खत्म हो चुके हैं. बुद्धिमानी से सोचिए", कमेंट के साथ ही शहजाद ने हाथ जोड़ने और जंभाई लेते हुए इमोजी भी पोस्ट की हैं. अहमद शहजाद के इस समर्थन पर भारतीयों के साथ-साथ पाकिस्तानियों ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

शहजाद की पोस्ट के बाद कोहली के समर्थक उनके पक्ष में तेजी से उमड़ पड़े हैं

कभी-कभी शेर भी फंस जाता है..

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आलोचक वर्ग की भी सुनें, जो अभी भी कोहली पर ताने कस रहा है.