विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2024

IPL 2024: "जब नरेन ओपनिंग करने..." श्रेयस अय्यर ने कोलकाता की जीत के बाद दिया बड़ा बयान

कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर की अर्द्धशतकीय और सुनील नरेन की आतिशी पारी के दम पर मैच आसानी से अपने नाम किया. वहीं इस जीत के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रसेल और नरेन की जमकर तारीफ की.

IPL 2024: "जब नरेन ओपनिंग करने..." श्रेयस अय्यर ने कोलकाता की जीत के बाद दिया बड़ा बयान
IPL 2024: श्रेयस अय्यर ने मैच जीतने के बाद बताया आगे का प्लान

श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम फाफ डु प्लेसिस को हरा दिया. यह इस सीजन में किसी टीम द्वारा घर के बाहर पहली जीत है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु साल 2015 के बाद से कोलकाता के खिलाफ अपने ही घर में जीत नहीं पाई है और यह इस सीजन भी यह जारी रहा. बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे और कोलकाता को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर की अर्द्धशतकीय और सुनील नरेन की आतिशी पारी के दम पर मैच आसानी से अपने नाम किया. वहीं इस जीत के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रसेल और नरेन की जमकर तारीफ की.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा,"यहां आकर, उन दो सत्रों के अभ्यास से, हम पिछले गेम से अच्छी स्थिति में थे. आकर कुछ गेंदें मारना, अंदर से सहज महसूस हुआ. जिस तरह से रसेल आए और उन्होंने महसूस किया कि विकेट गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार नहीं है और धीमी गति की गेंदों के साथ गए, मौके पर स्थितियों का विश्लेषण करना आंखों को प्रसन्न करने वाला था. बातचीत शानदार था. देखिए जब नरेन ओपनिंग करने आते हैं तो उन्हें पता होता है कि उनका एक काम है इनफील्ड को खाली करना."

श्रेयस अय्यर ने आगे कहा,"आज हम इस पर विचार कर रहे थे कि उनसे शुरुआत की जाए या नहीं लेकिन उन्होंने शानदार काम किया. एक छोर से बल्लेबाजी करना अच्छा रहा. दूसरे छोर से यह दो गति वाली थी. यह वह बातचीत थी जो हमने बीच में की थी और हमने इसे दूसरों तक पहुंचाया. कल बेंगलुरु में एक दिन बिताएंगे और फिर विशाखापट्टनम जाएंगे. मैं इस समय ज्यादा उम्मीद नहीं कर रहा हूं -यह सिर्फ टूर्नामेंट की शुरुआत है. एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेना चाहते हैं. फिलहाल यही योजना है."

बात अगर मैच की करें तो  बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने 59 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों के दम पर नाबाद 83 रनों की पारी खेली. बेंगलुरु के लिए विराट कोहली के अलावा कैमरून ग्रीन ने 21 गेंदों में चार चौके और दो छक्के के दम पर 33 रन बनाए. जबकि मैक्सवेल ने 19 गेंदों में 28 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 22 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों के दम पर 47 रनों की पारी खेली. जबकि वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों में 50 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Point Table: बेंगलुरु के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद कोलकाता पहुंची इस स्थान पर,RCB टॉप-4 से बाहर, देखें सभी टीमों का हाल

यह भी पढ़ें: IPL 2024: बीच मैच में फिर आमने-सामने आए विराट कोहली-गौतम गंभीर, पूर्व दिग्गज ने ऐसा करके लूटी महफिल, देखें वायरल वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: