
भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज कृष्णम्माचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने गुरुवार को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हारकर लीग से बाहर होने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दो टूक सलाह दी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट के हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई है. इस हार के साथ ही बेंगलुरु के लगातार छह मैच जीतने का सिलसिला भी समाप्त हुआ. बेंगलुरु एक समय अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर थी. लेकिन उसके बाद टीम ने शानदार वापसी की और लगातार छह मैच जीते. बेंगलुरु ने लीग के अपने अंतिम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. श्रीकांत ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बहुत ज्यादा जश्न मनाया और उन्हें सलाह दी कि जब वे सफलता का आनंद ले रहे हों तो चुप रहें.
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,"जीवन में जब आप अच्छा कर रहे हों तो अपना मुंह बंद रखें और आगे बढ़ते रहें, जब आप जो कुछ कर रहे हैं उस पर शोर मचाते हैं तो आप वह काम नहीं कर सकते. वे अनावश्यक वीडियो पोस्ट कर रहे थे और बहुत अधिक दिखावा कर रहे थे (चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद). इसीलिए वो वापस आया और और उन्हें नष्ट कर दिया, इसीलिए क्रिकेट में आपको अपना मुंह बंद करने और खेलने की जरूरत है."
श्रीकांत ने आगे कहा,"यदि आपने अच्छा खेला, तो बधाई, यदि आपने खराब खेला, तो आलोचना स्वीकार करें, लेकिन आपको कभी भी अपना मुंह नहीं खोलना चाहिए और आक्रामकता नहीं दिखानी चाहिए. वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने और शानदार वापसी के लिए खुद को बधाई दे रहे हैं, चेन्नई और मुंबई ने कई बार ऐसा किया है. चेन्नई और मुंबई दोनों ने कहीं से आए और खिताब जीता. इन लोगों ने छह मैच जीते और जैसे ही उन्होंने क्वालीफाई किया वे बाहर हो गए."
बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया. बेंगलुरु के लिए रजत पाटीदार 34 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके जवाब में राजस्थान ने 19 ओवरों में यशसवी जायसवाल की 45 रनों की पारी के दम पर 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम किया. राजस्थान का मुकाबला अब दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.
यह भी पढ़ें: "धोनी अगले साल भी आईपीएल में खेलेंगे", सोशल मीडिया पर साथी खिलाड़ियों ने भी कर दी पुष्टि
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं