
KKR IPL Auction 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का मानना है कि मेंटर (मार्गदर्शक) गौतम गंभीर (Gautam gambhir) और कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मिलकर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में टीम की किस्मत बदल सकते हैं. केकेआर 2022 और 2023 में सातवें स्थान पर रहा था। उसने आईपीएल के अगले सत्र के लिए गंभीर को अपना मेंटर नियुक्त किया है, जो इससे पहले कप्तान के रूप में टीम को दो बार खिताब दिला चुके हैं. अय्यर चोटिल होने के कारण पिछले आईपीएल में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह नितीश राणा ने टीम की कप्तानी की थी.
मोर्गन ने जिओ सिनेमा से कहा,‘‘मेरा मानना है कि श्रेयस की पिछले टूर्नामेंट में बहुत कमी खली थी और निश्चित तौर पर नितीश राणा इतने कम समय में जो कर सकते थे उन्होंने किया। दबाव की परिस्थितियों में नए कोच को जानना तथा चीजों को अपने अनुकूल बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।''
यह भी पढ़ें: 'IPL Auction 2024: ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला, जानिए नीलामी से जुड़ी सभी जानकारी
उन्होंने कहा, "लेकिन किसी भी परिस्थिति में जीत हासिल करने का जज्बा रखने वाले गंभीर की वापसी हो गई है। मैं उनके साथ खेला हूं और उनकी कप्तानी में भी खेला हूं, इसलिए कह सकता हूं कि गंभीर अच्छी तरह से जानते हैं की चीजों को कैसे बदलना है. मोर्गन ने कहा,‘‘श्रेयस के साथ मिलकर गंभीर हर पहलू में केकेआर का मार्गदर्शन करेंगे और नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए उनके रिकॉर्ड को देखते हुए मेरा मानना है कि इससे सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा"
केकेआर रिटेन किए गए खिलाड़ी
नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, वेंकेटश अय्यर, डेविड विज, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं