
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए हैं. गुजरात के लिए विजय शंकर और साई सुदर्शन ने धमाकेदार पारी खेली हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी के ओवर में कोलकाता के गेंदबाजों की गजब कुटाई की है. साई सुदर्शन ने जहां 38 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली तो विजय शंकर 24 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान विजय शंकर ने एक खास क्लब में अपनी जगह भी बनाई है.
विजय शंकर ने आखिरी के ओवरों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की. विजय शंकर ने अपनी पारी की पहली 10 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद की 14 गेंदों पर उन्होंने 335.71 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए. इस दौरान विजय शंकर ने सिर्फ 21 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया. आईपीएल 2023 सीजन में यह तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है.
Vijay Shankar smashed 41* runs in the last 11 balls in 19th & 20th over. pic.twitter.com/Eg6vvodnSK
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2023
इसके साथ ही विजय शंकर आईपीएल के आखिरी के दो ओवरों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. दरअसल, विजय शंकर ने आखिरी की 11 गेंदों में 41 रन जोड़े हैं. आईपीएल में 19वें और 20वें ओवर में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विजय शंकर चौथे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 2016 में आखिरी की 10 गेंदों में 44 रन बनाए थे. वहीं जडेजा इस लिस्ट में दूसरे और केएल राहुल तीसरे स्थान पर हैं.
Most runs by a batter in the last 2 overs (19th & 20th) in a IPL game:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 9, 2023
44 (10) - Kohli v GL 2016
44 (12) - Jadeja v RCB 2021
42 (9) - Rahul v RCB 2020
41 (11) - VIJAY SHANKAR v KKR TODAY
39 (11) - McCullum v RCB 2008 #GTvKKR #IPL2023
विजय शंकर की इस पारी के दम पर गुजरात 200 रनों के आंकड़ें को पार करने में सफल रही. गुजरात की शुरुआत इस मुकाबले मे खराब रही थी और टीम को साहा के रूप में पहला झटका लगा था, लेकिन इसके बाद गिल ने सुदर्शन के साथ मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया. वहीं बाद में विजय शंकर ने अपनी विस्फोटक पारी से पूरे मैच का रुख बदल दिया. गिल ने 39, साहा ने 17, सुदर्शन ने 53 रनों की पारी खेली. सुनील नरेन कोलकाता के सबसे सफल गेंदबाज रहे. नरेन ने 33 रन देकर 3 विकेट झटके.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: धोनी ने दिखायी चीते जैसी फुर्ती, तो अंपायर की भी खुल गयीं आंखें, और फैंस चिल्लाने लगे...
* VIDEO देखें: जडेजा ने पकड़ा बुलेट कैच, तो अंपायर का दहशत के मारे हुआ कुछ ऐसा हाल कि...
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं