विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2023

राजस्थान को लगा जोर का झटका, यह भारतीय पेसर हुआ आईपीएल से बाहर, होगा इतना मोटा नुकसान

IPL 2023: राजस्थान ने खुद ही आधिकारिक रूप से सूचित किया है कि वह उन्हें इस पेसर की सेवाएं इस सीजन में नहीं मिल पाएगी

राजस्थान को लगा जोर का झटका, यह भारतीय पेसर हुआ आईपीएल से बाहर, होगा इतना मोटा नुकसान
IPL 2023: राजस्थान रॉयल की फाइल फोटो
नयी दिल्ली:

भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पीठ की लंबे समय से चल रही परेशानी के कारण इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेल पाएंगे.  कृष्णा ने अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच अगस्त 2022 में खेला था और वह ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर' के लिये ‘रिहैबिलिटेशन' प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने सूचित किया कि कृष्णा आईपीएल टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. राजस्थान रॉयल्स ने एक बयान में कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स पुष्टि करना चाहेगा कि 26 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा स्ट्रेस फ्रेक्चर सर्जरी और इसके बाद होने वाली रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के कारण आईपीएल के 2023 सत्र में नहीं खेल पाएंगे.' और इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा को बहुत ही मोटी रकम का नुकसान झेलना होगा.

SPECIAL STORIES:

IPL 2023: सामने आते ही सोशल मीडिया पर छाया आईपीएल शेड्यूल, फनी मीम्स भी दिखे

दिल्ली टेस्ट के दौरान मैदान में घुस आया मतवाला फैन, फिर मोहम्मद शमी ने किया कुछ ऐसा

इसमें कहा गया, ‘प्रसिद्ध को ‘लंबर स्ट्रेस फ्रेक्चर' है और उन्हें सर्जरी की सलाह दी गयी है, जिसका अर्थ है कि उन्हें उबरने और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए और समय की जरूरत होगी.' फ्रेंचाइजी ने कहा कि वे कृष्णा की उबरने की प्रक्रिया में मदद के लिए हर संभव प्रयत्न कर रहे हैं. बयान के अनुसार, ‘फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 के लिए प्रसिद्ध की जगह शामिल होने वाले खिलाड़ी पर फैसला आने वाले समय में करेगी.' कृष्णा ने अंतिम वनडे हरारे में जिंबाब्वे के खिलाफ अगस्त 2022 में खेला था और वह ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर' के कारण तब से क्रिकेट से बाहर हैं.


प्रसिद्ध कृष्णा को झेलना होगा मोटा नुकसान

इस पेसर के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 2022 में प्रसिद्ध कृष्णा को दस करोड़ रुपये फीस चुकायी थी, तो इस साल के लिए भी उन्होंने रॉयल्स ने दस करोड़ रुपये में ही खरीदा था, लेकिन अब कृष्णा को पूरे दस करोड़ का ही नुकसान उठाना पड़ेगा. और इसके पीछे की वजह हैं बीसीसीआई के नियम. अब चूंकि प्रसिद्ध कृष्णा पिछले साल (2022) के अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं, तो उन्हें लगभग पूरी रकम गंवानी पड़ेगी. पिछले साल ही दीपक चाहर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. वह पूरे आईपीएल से बाहर हो गए थे, लेकिन बीसीसीआई के अनुबंध "सी" में शामिल थे. इस स्थिति में होता यह है कि अगर कोई अनुबंधित खिलाड़ी आईपीएल से बाहर होता है, तो इंश्योरेंस के तहत उसकी कुल रकम का लगभग 95 प्रतिशत से  भी ज्यादा पैसा मिल जाता है, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा को अपनी लगभग पूरी रकम गंवानी पड़ी. मतलब उन्हें दस करोड़ रुपये का नुकसान झेलना होगा. 
 

IND vs AUS 2nd Test Match: दिल्ली के अरूण जेटली स्टडियम के बाहर फैंस की उमड़ी ज़बरदस्त भीड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: