
IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत के साथ अपने सीजन का आगाज़ करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ जल्द ही एक घातक खिलाड़ी जुड़ने जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने कहा कि उन्होंने एथलेटिक्स की बजाय क्रिकेट को इसलिए चुना ताकि वह अपने लिए किसी बुरे दिन पर भी साथी खिलाड़ियों की सफलता का लुत्फ उठा सकें. इससे पहले उन्होंने आरसीबी पॉडकास्ट (Hazlewood in Rcb Podcast) में बातचीत के दौरान क्रिकेट में अपने करियर को लेकर कई बातें साझा कीऑस्ट्रेलिया. आरसीबी का यह तेज गेंदबाज एड़ी की चोट (Josh Hazlewood injury) से उबर रहे हैं और उनके अप्रैल के चौथे सप्ताह में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है.
A BORN ATHLETE! 💪
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 5, 2023
Josh Hazlewood talks about having to decide between pursuing Javelin Throw or Cricket, on @eatsurenow presents #RCBPodcast!
Listen to the audio versions of all ten episodes on Spotify and Apple Podcasts. 🎙️#PlayBold pic.twitter.com/WWFAFskUVK
अपने स्कूली दिनों में हेजलवुड (Josh Hazlewood wil join Rcb) को भाला फेंक में दिलचस्पी थी लेकिन आखिर में वह क्रिकेट से जुड़ गए. हेजलवुड ने भाला फेंक पर क्रिकेट को प्राथमिकता दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा,‘‘ क्रिकेट मेरा पहला जुनून था. मैं तब 15 या 16 साल का था जब मुझे लगा कि अब मुझे किस खेल को चुनना है इस पर फैसला करना चाहिए. मैं सर्दियों में खुद को फिट रखने और कुछ समय स्कूल से बाहर बिताने के लिए एथलेटिक्स से जुड़ा था.''
उन्होंने आरसीबी के पॉडकास्ट में कहा, ‘‘व्यक्तिगत खेल काफी मुश्किल होते है. मैं उसमें लंबे समय तक नहीं बने रह सकता था. यदि आप टीम खेल में हैं तो फिर आपके लिए दिन अच्छा हो या बुरा आप मैच हार या जीत सकते हो. इसमें आप अपने साथी खिलाड़ियों की सफलता का लुत्फ उठा सकते हो. 'हेजलवुड ने कहा,‘‘ मैंने इतने बरसों में यह सीखा कि केवल अपनी नहीं बल्कि टीम में हर किसी की सफलता का लुत्फ उठाना चाहिए.''
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: दिल्ली की लगातार 2 हार ने बदला Points Table का समीकरण, अब यह टीम टॉप पर, जानें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास है..
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं