विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2023

IPL 2023: बटलर का धमाकेदार आगाज, 245.45 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन, राजस्थान ने खास लिस्ट में बनाई जगह

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से आईपीएल 2023 सीजन का आगाज किया है. राजस्थान इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है.

IPL 2023: बटलर का धमाकेदार आगाज, 245.45 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन, राजस्थान ने खास लिस्ट में बनाई जगह
राजस्थान ने आईपीएल इतिहास का पॉवर प्ले का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है.
नई दिल्ली:

आईपीएल 2023 में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मुकाबले से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने सीजन का आगाज किया है. हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. राजस्थान के लिए इस मुकाबले में जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार अंजाद में पारी की शुरूआत की. इस दौरान राजस्थान ने आईपीएल इतिहास का पॉवर प्ले का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. 

हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान की शुरूआती जोड़ी ने पहले ही ओवर से अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. इन दोनों बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले खत्म होने से पहले ही 85 रन बना लिए थे. हालांकि, इसके बाद जोस बटलर के रूप में टीम को पहला झटका लगा. बटलर ने 22 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली. बटलर ने अपनी पारी के दौरान 245.45 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

वहीं जोस बटलर को यशस्वी जायसवाल का पूरा साथ मिला. यशस्वी जायसवाल के रूप में राजस्थान को मैच का दूसरा झटका लगा. यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान 37 गेंदों का सामना किया और 9 चौके के दम पर 54 रन बनाए. दोनों सलामी बल्लेबाजों के दम पर राजस्थान ने 10 ओवर खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे.

वहीं इस मुकाबले में राजस्थान ने एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में भी जगह बनाई. दरअसल, यह राजस्थान के आईपीएल इतिहास का पॉवरप्ले का सबसे बेहतर प्रदर्शन है, साथ ही आईपीएल इतिहास में किसी टीम द्वारा बल्ले से पॉवरप्ले में किया गया सबसे बेहतरीन प्रदर्शन में से एक है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: