
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2013) में लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) खासा अच्छा कर रही है. चार में से तीन मैचों में जीत के साथ यह टीम फिलहाल टॉप पायदान पर बनी हुयी है.अब लखनऊ अपना अगला मुकाबला शनिवार को एकाना स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी. हालिया मुकाबले में उसने आरसीबी को आखिरी गेंद पर मात दी थी. और इस जीत के बाद मिले कॉन्फिडेंस रूपी टॉनिक के बाद लखनऊ का जोश एकदम सुपर है. बहरहाल, हाल ही में लखनऊ के कुछ खिलाड़ियों ने अयोध्या के राम मंदिर का दौरा किया. दौरा करने वाले खिलाड़ियों में विजय दहिया और रवि बिश्नोई सहित कई खिलाड़ी थे. और इन खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. और फैंस इस फोटो मजेदार कमेंट करते हुए खिलाड़ियों की खिंचायी भी कर रहे हैं. पहले आप फोटो देखें.
SPECIAL STORIES:
Lucknow Super Giants players at Ayodhya Ram Mandhir. pic.twitter.com/bKKjf7xlnd
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2023
रचनात्मक कलाकारों की कलाकारी
— Yash (@lmaoyash) April 12, 2023
इन भाई साहब की अपनी ही शिकायत है
Bada doglapan hain ye mujhe to phone nhi le jane diya tha
— शिव कुमार यादवㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤㅤ ㅤ . (@shivK__) April 12, 2023
रस्सी भी बांध देते हाथ में
Raasi bhi band dete hath mein
— Abhinav Singh (@AbhinavLifestyl) April 12, 2023
ऐसा लग रहा है कि मानो इन्हें अरेस्ट कर लिया गया हो
Bc aisa lag raha hai jaise tino ko arrest kiya hai
— Khush Thakkar (@Khush_Thakkar12) April 12, 2023
* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं