विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2023

IPL 2023: "वह भारत के लिए खेल चुका है, उसका पूरा इस्तेमाल क्यों नहीं हो रहा," पूर्व स्पिनर ने हैदराबाद मैनेजमेंट को घेरा

IPL 2023: मंगलवार को सनराइर्ज हैदराबाद (SRH) को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में लगातार तीसरी हार का मुंह देखना पड़ा, जब मुंबई इंडियंस ने उसे 14 रन से मात दी.

IPL 2023: "वह भारत के लिए खेल चुका है, उसका पूरा इस्तेमाल क्यों नहीं हो रहा," पूर्व स्पिनर ने हैदराबाद मैनेजमेंट को घेरा
सनराइजर्स हैदराबाद को मंगलवार को लगातार तीसरे मैच में हार झेलनी पड़ी
नई दिल्ली:

मंगलवार को सनराइर्ज हैदराबाद (SRH) को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में लगातार तीसरी हार का मुंह देखना पड़ा, जब मुंबई इंडियंस ने उसे 14 रन से मात दी. जीत के लिए 193 रनों का पीछा करते हुए एसआरएच के बल्लेबाज जरूरी मजबूत साझेदारी करने में नाकाम रहे. और टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने कम प्रभाव छोड़ने के बावजूद मैनेजमेंट के लगातार अब्दुल समद में भरोसे और बाकी पहलुओं के बारे में बात की. समद उन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने फ्रेंचाइजी ने पिछले साल हुई मेगा नीलामी से पहले रिटेन किया था. जहां समद ने हैदराबाद के लिए कई उपयोगी संक्षिप्त तेज पारियां खेली हैं, वहीं बहुतों का मानना है कि समद को अभी भी अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करना  बाकी है. पिछले समद ने दो ही मैच खेल थे, जबकि इस साल वह तीन मैचों में वह 62 रन बना चुके हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 32 है. 

SPECIAL STORIES:

"एटिट्यूड कोहली जैसा, लेकिन टैलेंट रियान पराग का", फैंस राजस्थानी खिलाड़ी को बख्शने को तैयार नहीं

बहरहाल, मुरली ने कहा कि एसआरएच ने वॉशिंगटन सुंदर का उनकी क्षमता से कम इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि मुंबई के खिलाफ सुंदर को नंबर नौ पर बैटिंग के लिए भेजा गया. और उन्होंने 18वें ओवर में रन आउट होने से पहले छह गेंदों पर दस रन बनाए. पूर्व लेफ्टी स्पिनर ने कहा, मुझे दुख हैं. मैं कभी भी किसी की आलोचना नहीं करता क्योंकि हम सभी क्रिकेट खेल चुके हैं. हम जैकेट पहनकर एसी रूम में आराम से बैठे हैं, लेकिन जैसा भरोसाा मैनेजमेंट ने अब्दुल समद में दिखाया है, वह मुझे बिल्कुल समझ नहीं आता. 

कार्तिक ने कहा कि समद ने कभी भी प्रभाव नहीं छोड़ा. वहीं, वॉशिंगटन सुदंर एक अच्छे खिलाड़ी हैं. वह भारत के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में यह  समझ से परे है कि उसका पूरा इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा. अगर आप लगातार ऐसी गलतियां करते रहते हैं, तो आप प्वाइंट टेबल में निचली पायदान पर बने रहेंगे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: