विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2023

IPL 2023: David Warner के लिए अबूझ पहेली बनी Alzarri Joseph की लहराती हुई गेंद, ऐसे हुए क्लीन बोल्ड- Video

IPL 2023; DC vs GT: डेविड वार्नर (David Warner) ने अब तक आईपीएल के 164 मुकाबलों के 164 पारियो में 5974 रन बनाये हैं  जिसमे 126 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा हैं. 

IPL 2023: David Warner के लिए अबूझ पहेली बनी Alzarri Joseph की लहराती हुई गेंद, ऐसे हुए क्लीन बोल्ड- Video
David Warner

IPL 2023; DC vs GT: दिल्ली बनाम गुजरात के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दिल्ली को 29 रन के स्कोर पर पृथ्वी शॉ (7 रन) के रूप में पहला झटका लगा और फिर मिचेल मार्श मात्र (4 रन) बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए गुजरात को दो शुरुआती सफलता दिलाई. तब दिल्ली की पारी का दारोमदार डेविड वार्नर के ऊपर था लेकिन वार्नर भी अल्ज़ारी जोसेफ (Alzarri Joseph Bowling) ने वार्नर को बोल्ड (David Warner Wicket) कर चलता किया.

डेविड वार्नर ने अपनी पारी के दौरान 115.62 के स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 37 रन बना कर आउट हो गए. इसके साथ ही डेविड वार्नर (David Warner Ipl Record) आईपीएल में अपने 6000 रन पूरा करने के रिकार्ड से चूक गए. वार्नर (David Warner IPL Record) ने अब तक आईपीएल के 164 मुकाबलों के 164 पारियो में 5974 रन बनाये हैं जिसमे 126 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा हैं.

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: Shreyas Iyer को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए क्या IPL 2023 और WTC Final में खेल पाएंगे?
* IPL 2023: RCB के सामने आई नई मुसीबत, अब यह धाकड़ बल्लेबाज पूरे सीजन से हुआ बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com