विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2023

IPL 2023: धोनी की 'चाल' विराट कोहली पर पड़ी भारी, लेकिन मैक्सवेल और डु प्लेसिस ने कर दिया बुरा हाल

चेन्नई सुपर किंग्स ने गेंदबाज आकाश सिंह को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मौका दिया और उन्होंने पहले ही ओवर में विराट कोहली को आउट किया. विराट कोहली सिर्फ 6 रन बनाने में सफल हो पाए.

IPL 2023: धोनी की 'चाल' विराट कोहली पर पड़ी भारी, लेकिन मैक्सवेल और डु प्लेसिस ने कर दिया बुरा हाल
चेन्नई सुपर किंग्स ने गेंदबाज आकाश सिंह को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मौका दिया
नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए और बैंगलोर को जीत के लिए 227 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर के लिए इस मुकाबले में एक बार फिर विराट कोहली और फॉफ डु प्लेसिस पारी की शुरुआत करने आए. बैंगलोर अपने होम ग्राउंड पर खेल रही थी, ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि विराट और फॉफ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाएंगे, लेकिन फैंस को निराशा हाथ लगी. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने गेंदबाज आकाश सिंह को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मौका दिया. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहला ही ओवर आकाश सिंह को थामाया और गेंदबाज ने कप्तान को निराश नहीं किया और बैंगलोर की पारी के पहले ही ओवर में विराट कोहली का विकेट हासिल किया.

आकाश सिंह ने बैंगलोर की पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. आकाश ने विराट कोहली को बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली जिस पर विराट कोहली ने बल्ला घुमाया लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर पहले कोहली के जूते और फिर जाकर विकेट पर लगी. विराट कोहली 4 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए. कोहली के रूप में बैंगलोर को बड़ा झटका लगा. लेकिन इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर आकाश सिंह ने एक और मौका बनाया. हालांकि, थीक्षाना ने एक लड्डू का चैक छोड़ दिया.

विराट के आउट होने के बाद क्रीज पर महिपाल लोमरोर आए. जो तुषार देशपांडे का शिकार बने. जिसके बाद क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल आए, जिन्होंने कप्तान डु प्लेसिस के साथ मिलकर मैच में बैंगलोर को वापसी करवाई. इन दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और चेन्नई के गेंदबाजों पर धावा बोला. आकाश सिंह ने पहले ओवर में 6 रन दिए थे और विराट कोहली का विकेट हासिल किया था. लेकिन इसके बाद उनके दो ओवरों में 29 रन आए. आकाश सिंह के दूसरे ओवर में मैक्सवेल ने दो छक्के लगाए थे आकाश सिंह के तीसरे ओवर में 17 रन आए. आकाश सिंह ने मैच में तीन ओवर गेंदबाजी की और उन्होंने 35 रन दिए.  

फॉफ डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने मिलकर पहले पावर प्ले के अंदर ही बैंगलोर के स्कोर को 75 पर पहुंचा दिया. बैंगलोर के लिए डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 62 रन बनाए तो मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. वहीं चेन्नई ने डेवोन कॉनवे कू 45 गेंदों में 83 और शिवम दुबे की 27 गेंदों में 52 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 226 रन बनाए.

--- ये भी पढ़ें ---

* Video: शमी के खिलाफ 'करामाती' शॉट खेलना बटलर को पड़ा भारी, उड़ गया स्टंप, शमी ने दिया ये रिएक्शन
* सचिन ने आईपीएल का पहला मैच खेले बेटे अर्जुन के लिए लिखा भावुक संदेश, सभी पिताओं को दे रहा प्रेरणा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: