विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2023

IPL 2023: दीपक चाहर और बेन स्टोक्स की चोट को लेकर आई अपडेट, चेन्नई सुपर किंग्स की बढ़ी टेंशन

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को दो बड़े झटके लगे हैं. जहां तेज गेंदबाज दीपक चाहर लंबे समय के लिए बाहर हो सकते हैं वहीं बेन स्टोक्स भी एक सप्ताह के लिए बाहर हुए हैं.

IPL 2023: दीपक चाहर और बेन स्टोक्स की चोट को लेकर आई अपडेट, चेन्नई सुपर किंग्स की बढ़ी टेंशन
दीपक चाहर लंबे समय के लिए बाहर हो सकते हैं
नई दिल्ली:

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की. चेन्नई को भले ही इस मैच में जीत मिली हो, लेकिन उसे एक बड़ा झटका भी लगा है. मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल हो गए थे. वहीं अब खबर है कि दीपक चाहर अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण लंबे समय के लिए बाहर हो सकते हैं. इसके अलावा बेन स्टोक्स जिन्हें, आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, वो भी एक सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं.

दीपक चाहर और चोट का पुराना नाता है. दीपक चाहर चोटिल होने के कारण ही आईपीएल 2022 के पूरे सीजन से बाहर रहे थे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में वो पहला ओवर फेंकने आए थे और पांच गेंद फेंकने के बाद ही उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी. इसके बाद टीम के फिजियो उन्हें देखने मैदान पर आए थे. फिजियो से सलाह के बाद उन्होंने अपना ओवर पूरा किया था, लेकिन बाद में वो मैदान से बाहर चले गए और इसके बाद मैदान पर उन्होंने कदम नहीं रखा.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, दीपक चाहर लंबे समय के लिए अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते लंबे समय के लिए बाहर हो सकते हैं. दीपक चाहर को चेन्नई ने इस सीजन के लिए 14 करोड़ में रिटेन किया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने चाहर की चोट को लेकर बयान जारी करते हुए बताया कि उनका स्कैन करवाया जा रहा है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स को मोटी रकम देकर खरीदा था. बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2023 में चेन्नई के लिए 2 मुकाबले भी खेले हैं, लेकिन इसके बाद वो मुंबई के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहे. रिपोर्ट में बताया गया है कि बेन स्टोक्स के पैर के अंगूठे में चोट लगी है और वो करीब एक सप्ताह के लिए बाहर हुए हैं. जबकि चेन्नई ने अपने बयान में कहा है कि बेन स्टोक्स को मामूली चोट आई है और वो जल्द ही वापसी करेंगे.

इसके अलावा मोईन अली को लेकर खबर है कि वो चेन्नई के अगले मुकाबले के लिए फिट हो गए हैं. मुंबई के खिलाफ मैच में वो फूड पॉइजनिंग के कारण बाहर रहे थे.

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: धोनी ने दिखायी चीते जैसी फुर्ती, तो अंपायर की भी खुल गयीं आंखें, और फैंस चिल्लाने लगे...
* VIDEO देखें: जडेजा ने पकड़ा बुलेट कैच, तो अंपायर का दहशत के मारे हुआ कुछ ऐसा हाल कि...

VIDEO: बाकी खबरें देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल SUBSCRIBE करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: