
IPL 2023 auction Live Streaming: आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Auction) का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. इस बार भी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी एड़ी चोटी का जोर लगाने वाली है. इस बार के ऑक्शन में सबसे ज्यादा दिलचस्पी बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, सिकंदर रजा और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों के खरीदने पर रहेगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि इन खिलाड़ियों में से किसे सबसे ज्यादा पैसे मिलेंगे. वहीं, इस बार ऑक्शन कोच्चि में होना है, ऐसे में फैन्स भी इस मिनी ऑक्शन को लेकर काफी उत्सुक हैं.
Highest score of * and best bowling figures of
— IndianPremierLeague (@IPL) December 20, 2022
All eyes will be on Sam Curran during the #TATAIPLAuction 2023! Which team will win the bidding war though pic.twitter.com/VDBzB6Vh1X
कब और कहां होगा मिनी ऑक्शन
23 दिसंबर, कोच्चि में
कितने बजे से शुरू होगा ऑक्शन
मिनी ऑक्शन का आगाज दोपहर 12:00 बजे से होगा, ऑक्शन शाम के 7 बजे तक चलेगा.
आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन लाइव टेलीकास्ट कहां होगा
आईपीएल मीनी ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा.
आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन का लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2023 के ऑक्शनव का लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर मुफ्त में फैन्स देख पाएंगे.
आईपीएल की मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, स्टोक्स और ग्रीन पर होगी निगाहें
दुनिया के शीर्ष आलराउंडरों में से एक इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मिनी नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगे जिसमें 87 खाली स्थानों के लिए कुल 405 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.
2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, एडम मिल्ने , जिमी नीशम, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर
1.5 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ, झाय रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, शाकिब अल हसन, हैरी ब्रूक, विल जैक्स, डेविड मलान, जेसन रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड, नाथन कूल्टर-नाइल
एक करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मोइसेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, जो रूट, ल्यूक वुड, माइकल ब्रेसवेल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी , कुसल परेरा, रोस्टन चेज़, राखीम कॉर्नवाल, शाई होप, डेविड विसे
फ्रेंचाइजियों के पर्स में बचे पैसे
चेन्नई सुपर किंग्स - 20.45 करोड़ रुपये (9 स्लॉट)
दिल्ली कैपिटल्स - 19.45 करोड़ रुपये (7 स्लॉट)
गुजरात टाइटन्स - 19.25 करोड़ रुपये (10 स्लॉट)
कोलकाता नाइट राइडर्स - 7.05 करोड़ रुपये (14 स्लॉट)
लखनऊ सुपर जायंट्स - 23.35 करोड़ रुपये (14 स्लॉट)
मुंबई इंडियंस - 20.05 करोड़ रुपये (12 स्लॉट)
पंजाब किंग्स - 32.2 करोड़ रुपये (12 स्लॉट)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 8.75 करोड़ रुपये (9 स्लॉट)
राजस्थान रॉयल्स - 13.2 करोड़ रुपये (13 स्लॉट)
सनराइजर्स हैदराबाद - 42.25 करोड़ रुपये (17 स्लॉट)
आईपीएल 2023 ऑक्शन के नियम
हर फ्रेंचाइजी को पूरे बजट का 75 फीसदी खर्च करने की इजाजत है. पिछले वर्षों के विपरीत आईपीएल 2023 की नीलामी में राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का विकल्प नहीं होगा. हर फ्रेंचाइजी अपने टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी और अधिकतम 25 खिलाड़ी को शामिल कर सकती है.
ये भी पढ़े-
PAK vs ENG: बाबर आजम का एक और धमाका, 'WORLD RECORD' की बराबरी कर मचाया कोहराम
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं