IPL 2022: विराट कोहली ने की रजत पाटीदार की शतकीय पारी को लेकर बड़ी टिप्पणी
LSG vs RCB Eliminator: कार्तिक ने कहा, ‘मैंने ‘अनकैप्ड’खिलाड़ी की जो पारियां देखी हैं, उसमें यह शायद सर्वश्रेष्ठ थी. शानदार बल्लेबाजी. वह शांत हैं और शर्मीले व्यक्तित्व का खिलाड़ी है
- Posted by Manish Sharma
- Updated: May 26, 2022 11:33 PM IST

हाईलाइट्स
- सड़क से सोशल मीडिया तक पाटीदार ही पाटीदार
- दिग्गजों ने सराहा रजत की पारी को
- इलिमिनेटर में 54 गेंदों पर नाबाद 112 रन
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) इलिमिनेटर में बनाया गया रजत पाटीदार का मैच विजयी शतक दबाव में खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक था. इंदौर के पाटीदार ने बुधवार रात यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिये 54 गेंद में 112 रन की नाबाद पारी खेली. कोहली ने पाटीदार के साथ मिलकर 66 रन जोड़े. उन्होंने आरसीबी के ‘गेम डे' में कहा, ‘रजत पाटीदार की पारी दबाव में खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी और मैंने कई ऐसी पारियां देखी हैं.'
चौतरफा आलोचना झेल रहे केएल राहुल को मांजरेकर ने दी यह अहम सलाह
उन्होंने कहा, ‘इस मैच में उनकी स्ट्राइकिंग का स्तर शानदार था. उसे देखते रखिये.' विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पाटीदार के साथ मिलकर 41 गेंद में 92 रन बनाये थे जिससे टीम 200 रन के पार पहुंची थी. उन्होंने भी इस 28 साल के खिलाड़ी की प्रशंसा की.
कार्तिक ने कहा, ‘मैंने ‘अनकैप्ड'खिलाड़ी की जो पारियां देखी हैं, उसमें यह शायद सर्वश्रेष्ठ थी. शानदार बल्लेबाजी. वह शांत हैं और शर्मीले व्यक्तित्व का खिलाड़ी है. यह उसकी बल्लेबाजी में भी दिखता है, आपको लगेगा कि वह आलसी है लेकिन यह उसका व्यक्तित्व है.' उन्होंने कहा, ‘रजत पाटीदार ने कुछ शानदार शॉट खेले और मेरा काम आसान कर दिया, यह अच्छी टीम के लिये अहम चीज है.' अब आरसीबी का सामना शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स से होगा.
केएल राहुल ने की यह गलती, तो मेंटोर गौतम की खुशी सेंकेडों में काफूर हो गयी
पिता का है मोटरपंप का कारोबार रजत के पिता मनोहर पाटीदार मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर के व्यस्त महारानी रोड बाजार में मोटरपंप का कारोबार करते हैं. उन्होंने बृहस्पतिवार को बताया,‘हमें उम्मीद थी कि रजत आईपीएल के इलिमिनेटर मुकाबले में 50 रन तो बना ही लेगा,, लेकिन उसने शतक के साथ नाबाद पारी खेलकर हमें सुखद अचंभे में डाल दिया.' उम्मीद है कि आईपीएल मेगा नीलामी में बिक नहीं सके रजत ने बुधवार रात की पारी से उनकी तकदीर बदल दी है.
Promoted
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब