IPL 2022 SRH vs Punjab Kings: क्या उमरान फिर से सबसे तेज गेंद फेंककर धमाल मचाएंगे, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, संभावित XI

IPL 2022 SRH vs Punjab Kings: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स दोनों की प्लेऑफ उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं जिससे अब दोनों ही टीमें रविवार को एक दूसरे के खिलाफ अंतिम मुकाबले में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सत्र का अंत जीत से करना चाहेंगी.   दोनों टीमें तब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी थीं जब गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटन्स (GT) को हरा दिया था.

IPL 2022 SRH vs Punjab Kings: क्या उमरान फिर से सबसे तेज गेंद फेंककर धमाल मचाएंगे, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, संभावित XI

IPL 2022 के आखिरी लीग मैच में पंजाब और हैदराबाद का मुकाबला

IPL 2022 SRH vs Punjab Kings: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स दोनों की प्लेऑफ उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं जिससे अब दोनों ही टीमें रविवार को एक दूसरे के खिलाफ अंतिम मुकाबले में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सत्र का अंत जीत से करना चाहेंगी.   दोनों टीमें तब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी थीं जब गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटन्स (GT) को हरा दिया था.

कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषंभ पंत की कप्तानी पर कही बड़ी बात, जानें क्या कहा

सनराइजर्स हैदराबाद  की कप्तीन कौन करेगा
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने कप्तान केन विलियमसन के बिना होगी जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिये न्यूजीलैंड लौट गये हैं. उनकी अनुपस्थिति में या तो भुवनेश्वर कुमार या फिर निकोलस पूरण के सत्र के अंतिम मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है. सनराइसर्ज हैदराबाद ने लगातार पांच मैचों में मिली हार का सिलसिला मुंबई इंडियंस पर तीन रन की करीबी जीत से तोड़ा था जबकि पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से 17 रन की हार का सामना करना पड़ा था.


हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

उमरान मलिक पर रहेगी नजर
उमरान मलिक (Umran Malik)  के लिए यह आईपीएल काफी यादगार रहा है. इस सीजन मलिक ने 157 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंककर कमाल करने में सफल रहे हैं. ऐसे में आज जब हैदराबाद अपना आखिरी मैच खेलने उतरेगी तो उमरान फिर से अपनी तेज गेंदबाज से धमाल मचाने की कोशिश करेंगे. उमरान के पास अपनी ही तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. देखना होगा कि क्या उमरान फिर से मैच में सबसे तेज गेंद फेंक कर महफिल लूट पाएंगे. मलिक ने इस सीजन में अबतक 21 विकेट लिए हैं. 

नराइजर्स लगातार पांच मैच जीतकर शीर्ष दो में पहुंचने की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन उनके मुख्य गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन के चोटिल होने से उनका अभियान पटरी से उतर गया और टीम को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा.कप्तान विलियमसन भी फॉर्म में वापसी नहीं कर सके. सनराइजर्स के पास अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारूखी भी हैं जिन्होंने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. भुवनेश्वर और फारूखी एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाये होंगे जबकि नटराजन को टिम डेविड के खुद के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन को भूलकर फिर से अपनी यार्कर पर ध्यान लगाना होगा.

रिंकू सिंह के जबरा फैन हुए आमिर खान, सुपरस्टार ने कहा, उसने तो कमाल ही कर दिया था..- Video

इस सत्र में सनराइजर्स की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी राहुल त्रिपाठी ने संभाली है. पिछले मैच में टीम ने एक रणनीतिक बदलाव किया और उसका फायदा मिला। प्रियम गर्ग को टीम में शामिल किया गया जिन्होंने प्रभावित किया. अभिषेक शर्मा भी टुकड़ों में अच्छे रहे हैं जबकि ऐडन मार्कराम भी कुछ अच्छी पारियों के बाद सुस्त हो गये.

पंजाब के बल्लेबाजों पर रहेगी नजर
मयंक अग्रवाल की टीम के सत्र के प्रदर्शन की बात की जाये तो यह काफी अनिरंतर रहा जिसमें टीम लगातार दो मैच नहीं जीत सकी. आरसीबी को 54 रन से हराने के बाद पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ‘करो या मरो' के मुकाबले में बल्लेबाजी क्रम के चरमराने से हार मिली. पंजाब की बल्लेबाजी इकाई का प्रदर्शन अनिरंतर रहा और अगर उन्हें बड़ा स्कोर बनाना है या फिर बड़े स्कोर का बचाव करना है तो एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा. अगर उसके स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन नहीं चल पाते हैं तो पंजाब के पास जितेश शर्मा हैं जो बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं या फिर मैच खत्म कर सकते हैं.

IPL 2022: मुंबई की जीत के बाद कोहली, मैक्सवेल और डुप्लेसिस ने ऐसे किया रिएक्ट- Video

गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (22) इस सत्र के सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाजों में शामिल हैं. अर्शदीप सिंह (10) ने भी यार्कर डालने की काबिलियत से प्रभावित किया है, विशेषकर अंतिम ओवरों में.

संभावित इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद:
प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, ग्लेन फिलिप्स, निकोलस पूरन (WK), वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड / सीन एबॉट, भुवनेश्वर कुमार (C), टी नटराजन, उमरान मलिक

पंजाब किंग्स:
जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), बेनी हॉवेल, शाहरुख खान / हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन / ईशान पोरेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से शुरू होगा