IPL 2022, SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स की दूसरी जीत, हैदराबाद को 12 रन से हराया

IPL 2022, Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants Score Updates: इससे पहले लखनऊ ने  बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 170 रनों का टारगेट रखा . लखनऊ की शुरुआत खराब रही थी और उसके दोनों विकेट जल्द ही गिर गए थे, लेकिन कप्तान केएल राहुल के 68 और दीपक हूडा के 51 रनों ने शुरुआती नुकसान से सुपर जियांट्स को उबार दिया.

IPL 2022, SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स की दूसरी जीत, हैदराबाद को 12 रन से हराया

IPL 2022, SRH vs LSG Score: कप्तान केन विलियम्स बड़ी पारी नहीं खेल सके

मुंबई:

Hyderabad vs LSG, 12th Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के तहत सोमवार को खेले गए इकलौते मुकाबले में लखनऊ सुपर जियांट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

SCORE BOARD

इससे पहले लखनऊ ने  बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 170 रनों का टारगेट रखा . लखनऊ की शुरुआत खराब रही थी और उसके दोनों विकेट जल्द ही गिर गए थे, लेकिन कप्तान केएल राहुल के 68 और दीपक हूडा के 51 रनों ने शुरुआती नुकसान से सुपर जियांट्स को उबार दिया. और इससे लखनऊ की टीम कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 169 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. 

इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की फाइनल इलेवन इस प्रकार हैं: 

लखनऊ: 1. केएल राहुल (कप्तान) 2. क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर) 3. मनीष पांडेय 4. एविन लुईस 5. दीपक हूडा 6. आयुष बडोनी 7. क्रुणाल पंड्या 8. जेसन होल्डर 9. एंड्रयू टाई 10. रवि बिश्नोई 11. आवेश खान

हैदराबाद: 1. केन विलियमसन (कप्तान) 2. अभिषेक शर्मा 3. एडेन मार्कराम 4. राहुल त्रिपाठी 5. निकोलस पूरन (विकेटकीपर)  6. अब्दुल समाद 7. रोमारियो शेफर्ड  8. वॉशिंगटन सुंदर 9. भुवनेश्वर कुमार 10. उमरान मलिक 11. टी. नटराजन 

Hyderabad vs LSG, 12th Match - Live Cricket Score, Commentary


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com