
Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans, 21st Match Match Preview: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 21वें मैच में हैदराबाद और गुजरात (SRH vs GT) की टीम का मुकाबला होगा. गुजरात की टीम अबतक एक भी मैच नहीं हारी है और हैदराबाद को पिछले मैच में जीत मिली है. हैदराबाद की टीम अपने जीत के सिलसिले को बनाए रखने की कोशिश में होगी तो वहीं हार्दिक की गुजरात अपने विजय अभियान पर बने रहना चाहेगी. प्वाइंट्स टेबल में गुजरात तीसरे नंबर पर है तो वहीं, हैदराबाद 9वें नंबर पर मौजूद हैं. यह मैच हैदराबाद के लिए काफी अहम है. यहां से हैदराबाद जीत की आदत लगाने के लिए मैच के दौरान आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी. दूसरी ओर हार्दिक पंड्या के लिए सबकुछ सही चल रहा है. ऐसे में टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर भी ज्यादा कुछ नहीं सोचेगी. (SRH vs GT Preview)
दोनों टीमों के रिकॉर्ड
आईपीएल में पहली बार दोनों टीमें एक दूसके के साथ मैदान पर होगी. दरअसल गुजरात की टीम पहली बार आईपीएल में खेल रही है, ऐसे में आज दोनों टीम पहली बार आईपीएल में एक दूसरे के सामने होगी.
X Factor एक्स फैक्टर (गुजरात टाइटंस)
डीवाई पाटिल स्टेडियम में फिर सबकी नजर युवा शुभमन गिल पर होगी जो अपनी शीर्ष फॉर्म में हैं और पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया है. मैथ्यू वेड, साई सुदर्शन के अलावा राशिद खान टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. वहीं, पिछले मैच में गुजरात को जीत दिलाने वाले राहुल तेवतिया पर भी सबकी नजर रहेगी. आजके मैत में कप्तान हार्दिक पंड्या भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. कुलदीप ने एक ही ओवर में KKR से हिसाब किया चुकता, लपक लिया IPL का बेस्ट Catch- Video
X Factor एक्स फैक्टर (सनराइजर्स हैदराबाद)
गुजरात के खिलाफ मैच में हैदराबाद को अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरनी होगी. केन विलियमसन को आगे आकर परफॉर्म देनी होगी. अबतक इस सीजन में उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है. पिछले मैच में अभिषेक शर्मा ने अपना टैलेंट दिखा दिया है, ऐसे में इस मैच में भी उनके ऊपर पुराने परफॉर्मेंस को दोहराने का दबाव होगा. राहुल त्रिपाठी की भूमिका भी काफी अहम होगी और ऐसा ही निकोलस पूरन और ऐडन मार्कराम के साथ है, इन खिलाड़ियों को आगे आकर अपना कमाल दिखाना होगा. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाज पर विकेट चटकाने की जिम्मेदारी होगी.
पिच रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच यह मैच Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai में खेला जाना है. यहां के पिच में गेंदबाजों को उछाल मिल सकती है. यानि यहां पर गेंदबाजों को पिच से मदद मिलनी चाहिए. शाम को होने वाले मैच में आज जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करने के बारे में सोच सकती है. Hanuma Vihari को IPL में नहीं मिला मौका तो ढाका क्रिकेट लीग में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर लूटी महफिल, ठोका तूफानी शतक
हैदराबाद संभावित XI
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक/कार्तिक त्यागी
गुजरात संभावित XI
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्ततान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं