
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के शुरूआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) को अपने गेंदबाजों से जल्द ही बदलाव की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस बदलाव के लिए पांच बार की चैंपियन टीम को अपनी योजना के मुताबिक गेंदबाजी करनी होगी , जिसकी शुरुआत शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मैच से होगी.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
उन्होंने कहा, ‘‘इसे ठीक करना काफी आसान है. अगर हम अपनी योजनाओं पर टिके रहते हैं और उसी मुताबिक गेंदबाजी करते है तो मुझे लगता है कि आप बदलाव देखेंगे.'' उन्होंने कहा, ‘‘जैसा की मैंने कहा है, हम कुछ मौकों पर अपनी योजना में सफल भी रहे है. हमने पिछले मैच में आंद्रे रसेल के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी.''
IPL 2022: PBKS की सिरदर्द पर वसीम जाफर ने वीडियो शेयर कर ली फिरकी, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
न्यूजीलैंड के इस पूर्व तेज गेंदबाज कहा, ‘‘ हम वेंकटेश अय्यर को काफी हद तक रोके रखने में सफल हुए थे.'' बॉन्ड ने कहा, ‘‘हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती दबाव के समय सही दिशा में गेंदबाजी करना है, जिसमें हम अब तब विफल रहे है.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं