
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सोमवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच में डीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गवांकर 159 रन बनाए. दिल्ली की टीम के लिए मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली. प्लेऑफ (IPL Playoffs) के लिहाज से ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मैच है. फिलहाल दोनों ही टीमों ने खेले 12 मैचों में अपने 6-6 मैच जीते हैं और अंकतालिका में उनके नाम 12-12 अंक हैं. ऐसे में जो इस मैच को जीतेगा उसके लिए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका बढ़ जाएगा. इसलिए माना ये जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत, जो आईपीएल में अपनी विस्फोटक पारियों के लिए जाने जाते हैं, आ कर एक बड़ी पारी खेलेंगे और अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति पर ले जाएंगे. इसके लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पंत (Rishabh Pant) को दूसरे छोर पर खड़े मिशेल मार्श का सिर्फ साथ देना था और एक साझेदारी के साथ इंनिंग को बिल्ड करना था.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने अब मैदान के बाहर भी बना डाला रिकॉर्ड, हासिल की यह बड़ी उपलब्धि
लेकिन तीसरा विकेट गिरने के बाद मैदान पर पंत ने आते ही अपना आक्रामक खेल दिखाया. पहली गेंद पर एक रन लेने के बाद उन्होंने दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वो स्टम्पिंग आउट हो गए. लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 7 रन पर पंत को आउट कर उन्हें पवेलियन भेज दिया था. एक बड़े शॉट के बाद दोबारा इस तरह का प्रयास करते हुए कप्तान का आउट हो जाना फैंस के गले नहीं उतर रहा है. क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को उनके गैर जिम्मेदाराना रवैए के लिए ट्रोल कर रहे हैं.
डीसी को एक छोटे स्कोर की ओर बढ़ते देख ट्विटर पर कई फैंस पंत पर बरस पड़े. ऐसे में हमें कुछ मजेदार ट्वीट्स भी देखने को मिले, जिसे पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी.
यह भी पढ़ें: Sarfaraz Khan ने मारा अजीबोगरीब स्कूप शॉट, गेंदबाज से लेकर फैन्स भी हैरान, जमकर हो रही तारीफ
आइए नजर डालते हैं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर किए गए कुछ ट्वीट्स पर
Being a Rishabh Pant fan is like being on double edged sword.
— Sourabh (@1handed_6) May 16, 2022
He'll give you moments when you can't just applaud him enough and he'll also give you moments when you'll be frustrated at what could have been. Both as player and captain.
(ऋषभ पंत का फैन होना एक दोधारी तलवार पर होने जैसा है. वह आपको ऐसे पल देंगे जब आप उनकी पर्याप्त तारीफ भी नहीं कर पाएंगे और वह आपको ऐसे मौके भी देंगे जब आप निराश होंगे कि क्या हो ही सकता था. खिलाड़ी और कप्तान दोनों के रूप में.)
Rishabh Pant is Just an ordinary t20 batsman who can hit six by one hand never gave a single match winning knock in this format (except 2018 fluke season)
— Raj Yadav ॐ ???? (@Loyal_ICTfan) May 16, 2022
Also lacks qualities of a good captain he is not a leader meterial should stick test cricket only which is best for him. pic.twitter.com/cONDBW94o0
(ऋषभ पंत सिर्फ एक साधारण टी20 बल्लेबाज हैं, जो एक हाथ से छक्का मार सकते हैं, इस फॉर्मेट में कभी भी एक भी मैच जीतने वाली पारी नहीं खेली (2018 के सीजन को छोड़कर) साथ ही उनमें एक अच्छे कप्तान के गुणों की भी कमी है, वह एक लीडर मटेरियल नहीं है, उनको टेस्ट क्रिकेट से ही चिपकना चाहिए जो उनके लिए सबसे अच्छा है)
Rishabh pant=Captain Irresponsible
— Anurag (@RightGaps) May 16, 2022
(ऋषभ पंत = एक गैर जिम्मेदार कप्तान)
I Think I will Not see any type of Maturity in Rishabh Pant in My entire life????????
— Anurag Laxmi Nath Dwivedi ???? (@AnuragxCricket) May 16, 2022
Btw I am more Mature than Him????
(मुझे लगता है कि मैं अपने पूरे जीवन में ऋषभ पंत में किसी भी प्रकार की मैच्योरिटी नहीं देखूंगा, हालांकि मैं उनसे ज्यादा मैच्योर हूं)
Unpopular opinion: @RishabhPant17 is highly overrated.
— Muhammad Musa Elahi (@ElahiMusa) May 16, 2022
If @DelhiCapitals loss today the only reason is #RishabhPant … #PBKSvDC what a irresponsible shot selection..!!! As captain this is not fair ..!!!
— dhinesh (@dhineshsiva) May 16, 2022
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं