विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2022

RCB vs MI के बीच महामुकाबला, कोहली-रोहित पर रहेगी, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X' फैक्टर, संभावित XI

Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians, 18th Match: आईपीएल 2022 के 18वें मैच में आरसीबी और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI)  की टीम आमने-सामनो होगी.

RCB vs MI के बीच महामुकाबला, कोहली-रोहित पर रहेगी, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X' फैक्टर, संभावित XI
रोहित और कोहली के बीच मुकाबला

Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians, 18th Match: आईपीएल 2022 के 18वें मैच में आरसीबी और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI)  की टीम आमने-सामनो होगी. आरसीबी की टीम 2 मैच जीतने में सफल रही है तो वहीं मुंबई एक भी मैच अबतक नहीं जीत पाई है. ऐसे में मुंबई आज हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी. मुंबई की टीम को पहले दिल्ली कैपिटल्स से चार विकेट से हार मिली जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उसे 23 रन से पराजित किया और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच विकेट से शिकस्त दी. मुंबई के लिये यह भी जरूरी है कि उनके कप्तान रोहित शर्मा कुछ रन जुटाये। वह अभी तक तीन मैचों में 41, 10 और तीन रन ही बना सके हैं. तीनों मैच गंवाने के बावजूद कुछ खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। ईशान किशन ने शीर्ष क्रम पर खेलते हुए 81, 54 और 14 रन बनाये हैं जबकि युवा तिलक वर्मा (22, 61, 38) ने मध्यक्रम में प्रभावित किया है. डेवाल्ड ब्रेविस (बेबी एबी के नाम से मशहूर) के शामिल होने से और फिट होकर टीम में लौटे सूर्यकुमार यादव के आने से मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी लाइन अप को मजबूती मिली है. सूर्यकुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 36 गेंद में 52 रन बनाये थे.

पिछले मैच में पांच गेंद में नाबाद 22 रन की पारी खेलने वाले कीरोन पोलार्ड किसी भी प्रतिद्वंद्वी के गेंदबाजी आक्रमण के लिये खतरा बना सकते हैं. मुंबई की बल्लेबाजी कुछ हद तक ठीक है लेकिन टीम की गेंदबाजी को बेहतर करने की जरूरत है. इसके घरेलू गेंदबाज - बासिल थम्पी और मुरूगन अश्विन - को सुधार करने की जरूरत है तो वहीं टीम के विदेशी गेंदबाज आस्ट्रेलिया के डेनियल सैम्स और टाइमल मिल्स चिंता का विषय हैं. केकेआर के खिलाफ सैम्स और मिल्स ने काफी रन लुटाये थे.

विशेषकर सैम्स के खिलाफ पैट कमिंस ने चार छक्के और दो चौके जमाकर 16वें ओवर में 35 रन जोड़े जिससे उन्होंने आईपीएल के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए केकेआर को जीत दिलायी. जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं, लेकिन केकेआर के खिलाफ उनके खिलाफ भी काफी रन बने.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की बात करें तो टीम ने तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की है और हार से सत्र की शुरूआत करने के बाद टीम अच्छी लय में दिख रही है. साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी की अगुआई वाली आरसीबी को पहले मैच में पंजाब किंग्स से पांच विकेट से हार मिली जिसके बाद उसने केकेआर (तीन विकेट) और राजस्थान रॉयल्स (चार विकेट) पर लगातार जीत दर्ज की.

डुप्लेसी अच्छी फॉर्म में दिखे, जिसमें दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन टीम उम्मीद करेगी कि विराट कोहली भी कुछ रन जुटायें. आरसीबी की बल्लेबाजी इकाई ग्लेन मैक्सवेल के शामिल होने से मजबूत होगी जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिये उपलब्ध हैं.

गेंदबाजी में श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा डि सिल्वा ने प्रभावित किया है जबकि डेविड विली और हर्षल पटेल को मुंबई की टीम को रोकने के लिये अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मुंबई की टीम भी मोहम्मद सिराज और आकाशदीप से निरंतरता की उम्मीद करेगी.

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 31 मैच हुए हैं जिसमें आरसीबी को 12 और मुंबई को 19 मैच में जीत मिली है. इस सीजन में पहली बार दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. 

पिच रिपोर्ट

एमसीए स्टेडियम का विकेट शुरुआत में बल्लेबाजों की मदद करता है, लेकिन खेल के आगे बढ़ने पर स्पिनर भी असर छोड़ने में सफल रहते हैं. ऐसे में यहां पर मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. टॉस इस मैच में भी अहम साबित हो सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है. 

एक्स फैक्टर: आजके मैच में आरसीबी की ओर से एक्स फैक्टर ग्लेन मैक्सवेल होंगे, इसके अलावा हसरंगा और कोहली पर भी नजर रहेगी. दिनेश कार्तिक आजके मैच में भी फिनिशर की भूमिका में होंगे. दूसरी ओर मुंबई की ओर से इशान किशन, रोहित शर्मा, पोलार्ड, बुमराह और सूर्यकुमार यादव पर रहेगी नजर

संभावित XI
RCB: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

MI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन/डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट/बासिल थंपी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: