
IPL 2022: गुजरात के ख़िलाफ़ मैच में पंजाब के लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने सीज़न का सबसे लंबा छक्का लगाया. पंजाब की पारी के 16वें ओवर में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बॉलिंग कर रहे थे. लिविंगस्टोन ने ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जमा दिया. गेंद डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से होती हुई 117 मीटर दूर स्टेडियम की तीसरी मंज़िल पर जा गिरी, गुजरात के गेंदबाज़ राशिद ख़ान (Rashid Khan) बेहद हैरान नज़र आए और वे बक़ायदा इंग्लैंड के बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला देखने पहुंच गए.
साहा को 'धमकी' देना पत्रकार को पड़ा महंगा, BCCI ने 2 साल के लिए किया बैन
लिविंगस्टोन ने शमी की लगातार 3 गेंद पर 3 छक्के मारे और उसी ओवर में 2 चौके समेत 28 रन बनाकर पंजाब को 4 ओवर रहते 7 विकेट से जीत दिला दी. 10 मैचों में गुजरात की दूसरी हार रही. बाद में गुजरात टाइटन के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया-राशिद भाई, स्प्रिंग मिली.
???????????????????????? ????????????????, ???????????????????????? ????????????????????? pic.twitter.com/GXu23pZ822
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 3, 2022
हालांकि ये तो मज़ाकिया वाक्या था, लेकिन क्रिकेट में बल्ले को लेकर कई बार विवाद हुए हैं. ये तमाम किस्से ख़ासे रोचक रहे हैं. अबतक आईपीएल के सबसे बड़े छक्कों के बारे में थोड़ा बता देते हैं. आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा छक्का (Longest Six in IPL History) जमाने का रिकॉर्ड एल्बी मोर्केल के नाम हैं. इन्होंने IPL के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए प्रज्ञान ओझा के खिलाफ 125 मीटर लंबा छक्का जमाया था.
आईपीएल में सबसे लंबा छक्का
125 मीटर - एल्बी मोर्कल, 2008
124मीटर- प्रवीण, 2011
122मीटर - गिलक्रिस्ट, 2011
120 मीटर - उथप्पा, 2010
119 मीटर - गेल, 2013
119 मीटर - युवराज, 2009
119 मीटर - आर टेलर, 2008
117मीटर - कटिंग, 2016
117मीटर - गंभीर, 2017
117मीटर - लिविंगस्टन, 2022*
राशिद खान तो लियाम लिविंगस्टोन के बैट में स्प्रिंग नहीं ढूंढ पाए लेकिन क्रिकेट में बैट को ले कर तमाम रोचक कहानियां हैं. सबसे बड़ा विवाद हुआ था 15 दिसंबर 1979 को.
साहा को 'धमकी' देना पत्रकार को पड़ा महंगा, BCCI ने 2 साल के लिए किया बैन
डेनिस लिली का एल्युमिनियम बैट
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ डेनिस लिली ऐशेज़ में एल्युमिनियम की बैट लेकर क्रीज़ पर उतर गए थे और खेलने भी लगे. इंग्लैंड के कप्तान माइक ब्रेयरली ने गेंद की शक्ल बदलने पर शिकायत की. फिर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ग्रेग चैपल ने लिली को मनाया.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
पॉन्टिंग के बैट में ग्रेफाइट
ये बात तो काफ़ी पुरानी हो गयी, आधुनिक क्रिकेट में भी बैट को लेकर विवाद हुए हैं. 2006 में रिकी पॉन्टिंग ने बैट के पीछ कार्बन ग्रेफाइट की पट्टियां लगा रखी थी. एमसीसी ने आईसीसी से शिकायत लगायी कि पॉन्टिंग को इससे एक्सट्रा पावर मिल रहा था. पॉन्टिंग इसी बैट से एक साल पहले पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सिडनी में शतक लगा चुके थे. तब किसी ने उनके बैट पर ध्यान नहीं दिया था.
मैथ्यू हेडन का मोंगूज बैट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन 2010 में आईपीएल में मोंगूज बैट के साथ खेलने उतरे. बैट की लंबाई सामान्य बैट से कम थी लेकिन हैंडल लंबा था. इस पर भी काफ़ी बवाल मचा था. हेडन ने इसी बैट से दिल्ली के ख़िलाफ़ 43 गेंद पर 93 रन बनाए थे. हालांकि इस बैट से डिफेंड करना बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल साबित हुआ. लिहाज़ा ये प्रयोग ज़्यादा कामयाब नहीं रहा.
कोहली के फॉर्म को लेकर डेविड वॉर्नर की मजेदार सलाह, और बच्चे करने को कहा..'
क्रिस गेल का गोल्डन बैट
और क्रिकेट के सबसे छोटे स्वरूप के सबसे चमकदार सितारे क्रिस गेल ने 2015 में बिग बैश लीग में गोल्डन बल्ले से खेल कर भूचाल मचा दिया था. गेल ने स्पार्टन कंपनी की गोल्डन बैट ख़ासतौर पर भारत से ऑस्ट्रेलिया मंगाया था. कई लोगों का कहना था कि बैट तो लकड़ी का ही थी लेकिन उसमें सोना भी इस्तेमाल किया गया था. हालांकि बैट बनाने वाली भारतीय कंपनी ने इसमें किसी धातु के इस्तेमाल की बात को ग़लत बताया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं